Baramulla Lok Sabha Election 2024 : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला (National Conference candidate Omar Abdullah) ने कहा कि उनकी पार्टी अनुच्छेद 370 के लिए लड़ाई जारी रखेगी.
13 April, 2024
Baramulla Lok Sabha Election 2024 : पांच लोकसभा सीटों वाले जम्मू कश्मीर में कुल पांच चरणों में चुनाव होंगे. इस कड़ी में बारामूला में 20 मई मतदान होगा. इस बीच बारामूला से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह वह अनुच्छेद 370 के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की मुहर से कोई मुद्दा बंद नहीं होता. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 को खत्म करने के खिलाफ सभी याचिकाओं को खारिज कर चुका है.
अनुच्छेद 370 को बहाल करने के समर्थन में हैं लोग
मीडिया से बातचीत में उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ाई और लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम अनुच्छेद 370 के लिए लड़ना जारी रखेंगे. सुप्रीम कोर्ट की मुहर से कोई मुद्दा नहीं रुकता अगर आप किसी मुद्दे को बंद कर देते हैं तो आपने पहले ही 370 पर मुहर लगा दी. अब भी हमारे ऐसे दोस्त हैं जो अनुच्छेद 370 को बहाल करने की बात करते हैं चाहे वो तमिलनाडु हो या फिर पश्चिम बंगाल हो. ऐसे में हमारा संघर्ष ख़त्म नहीं होगा और ये सरकार हमेशा के लिए नहीं रहेगी.
उत्तरी कश्मीर में मेरी लड़ाई BJP के खिलाफ
वहीं, भाजपा को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम दिल्ली का सबसे बड़ा हमला उत्तरी कश्मीर पर देख रहे हैं. गठबंधन बनाने की सबसे ज्यादा कोशिश उत्तरी कश्मीर में चल रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने मेरे जनादेश की घोषणा की है. मैंने कल भी कहा और मैं दोहराता हूं कि मैं किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं. उत्तरी कश्मीर में मेरी लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है, उस समर्थन के खिलाफ है जो वो वहां के लोगों को दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के उम्मीदवार जमीन पर नजर नहीं आ रहे हैं. यहां पर बता दें कि जम्मू कश्मीर की पांच सीटों पर कुल पांच चरणों में मतदान होगा. इसी कड़ी में बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे.