BJP Manifesto: भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. BJP ने अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया है.
14 April, 2024
BJP Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. BJP ने अपने संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी का नाम दिया है. संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. वहीं, पीएम मोदी ने इस मौके पर वीडियो संदेश भी जारी किया. BJP मुख्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे.
देश में परिणाम लाने के लिए करते हैं काम
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि हम देश में परिणाम लाने के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि फ्री राशन की योजना जारी रहेगी. वहीं, गरीबों को पोषणयुक्त भोजन देने के लिए भी योजना बनाई गई है. पीएम ने कहा कि हमारी कोशिश है कि किसी की भी थाली खाली न रहे. मुद्रा लोन की योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है, वहीं, 5 लाख तक मुफ्त इलाज लोगों को मिलता रहेगा और अब ट्रांसडजेंडर भी आयुष्मान के दायरे में आएंगे. नारी शक्ति की भागीदारी देश में बढ़ेगी.
बिजली से हो सके कमाई
वहीं, पीएम ने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि बिजली से कमाई हो सके. पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाया जाएगा, गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनका कोई नहीं है, जिनको कोई नहीं पूछता उनका मोदी पूछता है.
यह भी पढ़ें : Salman Khan Residence Firing: एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, मुंबई पुलिस में मचा हड़कंप