IPL 2024 : दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी बार दिख सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में पिछले चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है.
14 April, 2024
IPL 2024 : महेंद्र सिंह धोनी पहली बार बिना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी किए वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगे. आईपीएल का ये सीजन उनका आखिरी हो सकता है. इससे पहले नवंबर 2005 के बाद वे यहां किसी भी टीम के कप्तान न होते हुए पहली बार खेलेंगे. बता दें कि वह अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर सीएसके
गौरतलब है कि आईपीएल में दोनों टीम अब तक सबसे ज्यादा पांच-पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी हैं. इस सीजन में दोनों के धुरंधर कप्तान बदले गए हैं. एमआई की कप्तानी रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक पांड्या और सीएसके की कप्तानी धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं, हालांकि लगता नहीं कि इससे दोनों टीम के बीच होने वाले मुकाबले के रोमांच पर कोई असर पड़ेगा. यहां पर बता दें कि मुंबई इंडियंस फिलहाल आईपीएल की अंक तालिका में चार अंक के साथ चौथे नंबर पर और सीएसके छह अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.
अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने लिया था संन्यास
गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2020 को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. उन्होंने 15 अगस्त की शाम को सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा कर सबको हिला दिया था. उन्होंने 4 मिनट 7 सिकंड का वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में उनका पूरा करियर था.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी के इस वीडियो के पीछे राखी और अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘कभी-कभी’ फिल्म का गीत ‘पल दो पल का शायर हूं’ चल रहा था. महेंद्र सिंह धोनी ने इस वीडियो की कैप्शन में लिखा था कि, ‘आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 19:29 घंटे से मुझे रिटायर्ड समझें.’