Lok Sabha Election 2024: डीएमके अध्यक्ष ने केंद्र शासित प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने में समर्थन देने का वादा किया है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भी वादा किया है कि वे पुदुचेरी और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.
14 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: पुदुचेरी देश के सात केंद्र शासित प्रदेशों में एक है. इस प्रदेश की यह इकलौती लोकसभा सीट है. फिलहाल इस सीट से कांग्रेस के वी. वैथिलिंगम सांसद हैं. उन्होंने पिछले चुनाव में ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस के के. नारायणसामी को हराया था. कांग्रेस ने वी. वैथिलिंगम को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी के ए. नमस्सिवायम और एआईएडीएमके के जी. थमिझवेंदन से है. कांग्रेस ने इस बार अपने वोटरों से वादा किया है कि वो पुदुचेरी को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएगी.
विशेष दर्जा दिलाने का किया वादा
डीएमके अध्यक्ष ने केंद्र शासित प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने में समर्थन देने का वादा किया है. कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भी वादा किया है कि वे पुदुचेरी और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. बता दें कि BJP यहां एआईएनआरसी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा है. पार्टी उम्मीदवार ए. नमस्सिवयम केंद्र शासित प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. यदि नमस्सिवयम जीतते हैं, तो पुदुचेरी से पहली बार BJP का सांसद चुना जाएगा.
जनता को चाहिए विकास
BJP उम्मीदवार ए. नमस्सिवयम ने कहा कि जनता उन लोगों की ओर देख रही है, जो पुदुचेरी में विकास लाएंगे. मौजूदा सांसद ने पिछले पांच साल में इस सीट के लिए कुछ नहीं किया है. वह तो खुद कहते हैं कि वे संसद में जाकर थक गए हैं. हमें उन्हें दोबारा क्यों भेजना चाहिए? बता दें कि चुनावी मैदान में एआईएडीएमके से जी. थमिझवेंदन हैं. उनकी पार्टी को भरोसा है कि वो 1977 के बाद दूसरी बार यह सीट जीत लेगी.
दोनों उम्मीदवार सत्ता के लालची
वहीं, जी. थमिझवेंदन ने कहा कि मेरे खिलाफ दोनों उम्मीदवार सत्ता के लालची हैं. वे सोचते हैं कि सत्ता महत्वपूर्ण है, लोग नहीं. लेकिन मछुआरा परिवार से होने के नाते मैं जानता हूं कि गरीब लोगों का सम्मान कैसे करना है. इसलिए मैं लोगों के समर्थन से चुनाव जीतूंगा. कुछ वोटर चुनाव में बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा मानते हैं. उनका कहना है कि बेरोजगारी दर ज्यादा होने से कई युवाओं में नशे की लत लग रही है. कुछ लोग इस समस्या के निदान के लिए ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगाने की मांग कर रहे हैं.
सिनेमा और टूरिज्म के जरिये कमा रही सरकार
जनता से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पुदुचेरी सरकार सिर्फ सिनेमा और टूरिज्म के जरिये कमा रही है. यहां बेरोजगारी बढ़ने से युवा ड्रग्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं. पुदुचेरी ड्रग्स का केंद्र बनता जा रहा है. सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि पुदुचेरी में युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ें. सरकार राज्य में व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. पुदुचेरी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे रंगासामी ने उद्योग लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा था कि वे और औद्योगिक पार्क लाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बता दें कि पुदुचेरी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
10 बार कांग्रेस को मिली जीत
पुदुचेरी को पहले पॉडिचेरी के नाम से जाना जाता था, लेकिन फिर 2006 में इसका नाम बदल दिया गया. यहां पहला लोकसभा चुनाव 1967 में हुआ था. पहली बार कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के थिरुमुडी सेतुरमण के सीर जीत का ताज सजा था. 1952 में जब देश में पहली बार चुनाव हुआ था तो उस समय यह सीट अस्तित्व में नहीं थी. पुडुचेरी सीट पर अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं. जिसमें 10 बार कांग्रेस को जीत मिली है. 1977 और 1998 में अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, 2004 में पट्टली मक्कल काची और 2014 में ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस को जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें : BJP Manifesto: भाजपा का युवाओं और महिलाओं पर फोकस, अब ट्रांसडजेंडर भी आयुष्मान के दायरे में आएंगे