Iran Attack on Israel: ईरान ने इजराइल पर रविवार सुबह पहली बार बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल से हमला किया.
14 April, 2024
Iran Attack on Israel: ईरान ने इजराइल पर रविवार सुबह पहली बार बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल से हमला किया. यह हमले यरूशलेम, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर में इजराइली-कब्जे वाले गोलन हाइट्स और वेस्ट बैंक में किया गया है. जिसके बाद पूरे इजराइल में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई है. इजराइल पर हमला करने के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में लोगों ने जमकर जश्न मनाया. ईरान के इस हमले ने पश्चिम एशिया को क्षेत्रीय युद्ध के करीब धकेल दिया है.
इजराइल दे रहा था धमकी
इस मामले में एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल इस हफ्ते की शुरुआत से ही ईरान को लगातार धमकी दे रहा था जिसके बाद ईरान ने यह कदम उठाया है. वहीं, इससे पहले इजराइल पर आरोप लगा था कि उसने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास को तबाह कर दिया था. इस हमले में दो ईरानी जनरलों सहित 12 लोग मारे गए थे.
ईरान ने कई मिसाइलों को किया लॉन्च
इजराइली रक्षा बलों ने रविवार सुबह अपने बयान में कहा कि ईरान ने कई मिसाइलों को लॉन्च किया, जिन्हें इजराइल की सीमाओं के बाहर रोक दिया गया था. गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इजराइल के छह महीने के युद्ध के दौरान इजराइल और ईरान के बीच टकराव बढ़ गया था. वहीं, ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इस बैठक में रविवार को इजरायल पर हुए हमले की भी चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें : पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस-BJP के उम्मीदवार, एक हैं पूर्व मंत्री के बेटे