Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.
14 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. जारी किए गए इस लिस्ट में खास बात यह है कि किसी भी सीट से इस बार उम्मीदवार को नहीं बदला गया है. सात सीटों में ज्यादातर सीटें पूर्वांचल की हैं.
किसको कहां से मिला टिकट
फूलपुर से अमरनाथ मौर्य
श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा
डुमरियागंज से भीष्म शंकर
संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत
सलेमपुर से रमाशंकर राजभर
जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा
मछलीशहर से प्रिया सरोज
पल्लवी पटेल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
सपा की इस लिस्ट के आने के बाद अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पल्लवी पटेल की सीट फूलपुर से सपा ने अमरनाथ मौर्य को टिकट दिया है. दरअसल आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पल्लवी पटेली की पार्टी ने इस सीट से अपने उम्मीदवार को उतारने का एलान किया था, लेकिन बाद में फिर पार्टी ने यह फैसला वापस ले लिया था और अब नए गठबंधन के तहत इस सीट पर पीडीएम गठबंधन अपना उम्मीदवार जल्द ही उतार सकती है.
यह भी पढ़ें : CM Manik Saha : मुख्यमंत्री माणिक साहा लेने जा रहे अहम फैसला, इन मामलों को फिर से खोलने का कर रहे विचार