Mithun Chakraborty: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में पार्टी उम्मीदवार मनोज तिग्गा के समर्थन में सोमवार को रोड शो किया.
Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) में भाजपा उम्मीदवार मनोज तिग्गा के सपोर्ट में कल (सोमवार) को एक रोड शो किया. मदारीहाट विधानसभा सीट से विधायक मनोज तिग्गा को अलीपुरद्वार में जॉन बारला की जगह लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से टीएमसी के प्रकाश चिक बड़ाईक उम्मीदवार हैं.
Lok Sabha Election 2024
अलीपुरद्वार में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव, 2024 के तहत कुल 7 चरणों (19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून) में 542 सीटों पर मतदान होना है. इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर 7 चरणों में ही मतदान होगा.
Lok Sabha Election 2024
टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती साल 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. राजनीति से ज्यादा मिथुन दा को उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में ‘डिस्को डांसर’ (1982), ‘प्यार झुकता नहीं’ (1985), ‘अग्निपथ’ (1990), ‘मृगया’ (1977), ‘गुरु’ (2007), ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) जैसी कई फिल्मों में काम किया. फिल्मों के अलावा मिथुन ने ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘डांस बांग्ला डांस’ जैसे रिएलिटी शो में जज की भूमिका भी निभाई. एक्टिंग और डांस के अलावा मिथुन चक्रवर्ती की स्पोर्ट्स में भी काफी रुचि रही है. उन्होंने बंगाल में फुटबॉल को काफी बढ़ावा दिया. बंगाल फुटबॉल अकादमी मिथुन दा की ही उपज है. उन्हें ‘मृगया’ और ‘स्वामी विवेकानंद’ जैसी फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए मिथुन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया.
यह भी पढ़ेंः Breakup Song: बॉलीवुड के ये 5 ब्रेकअप सॉन्ग बने टूटे दिलों की आवाज