Lok Sabha Election 2024 : बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर मुकाबला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार को कांग्रेस ने समर्थन दे दिया है.
16 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच सभी राजनीतिक दल जोड़तोड़ के साथ मैदान में उतर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट (Banswara Lok Sabha seat) पर रोमांचक मुकाबले के आसार बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय चुनाव लड़ रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में पाला बदला था. वहीं भाजपा के खिलाफ भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के संस्थापक और चोरासी विधानसभा से विधायक राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) खड़े हैं.
कांग्रेस ने दिया BAP को समर्थन
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर मुकाबला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार को कांग्रेस ने आधिकारिक समर्थन दे दिया है. कांग्रेस के राजकुमार रोत को समर्थन दे रही है, लेकिन इससे आईएनसी के नेता अरविंद डामोर सहमत नहीं हैं. वे कह रहे हैं कि चुनावी मैदान में पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं राजकुमार रोत ने अरविंद पर उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया है. राजकुमार के लिए प्रचार कर रहे स्थानीय कांग्रेस नेता पार्टी में गुटबाजी की बात से साफ इनकार कर रहे हैं.
BJP उम्मीदवार ने दिया जीत का भरोसा
कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद डामोर ने कहा कि आईएनसी के भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन देने के बाद भी उनके वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि चुनाव में जनता हाथ का साथ देने वाली है. बांसवाड़ा में चुनावी चिकचिक के बीच भाजपा उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय को अपनी जीत का पक्का भरोसा है. उनका कहना है कि कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी का गठबंधन विरोधाभासों से भरा हुआ है. बता दें कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में वोटिंग होगी. बांसवाड़ा में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Jammu And Kashmir News: जम्मू कश्मीर में अंडे के दान से बनेगी मस्जिद?, जानिए क्या है पूरा मामला