Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से लोगों को एक संदेश भेजा है. जिसमें कहा गया कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं’.
16 April, 2024
Arvind Kejriwal: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) शराब घोटाले में फंसे हुए हैं. वो तिहाड़ जेल में बंद हैं, लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें कोर्ट राहत नहीं दे रही है. इसी बीच अब आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जेल से लोगों को एक संदेश भेजा है. जिसमें कहा गया कि ‘मेरा नाम अरविंद केजरीवाल है और मैं आतंकवादी नहीं हूं’. संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर सवाल उठाया है.
आतंकवादी जैसा जेल में किया जा रहा है व्यवहार
सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ जेल में आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है. जब उनसे कोई जेल में मिलने जाता है तो शीशे लगी दीवार के बीच से ही मुलाकात करना पड़ता है. फिर चाहे वो उनके परिवार का हो या फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हो किसी को भी उनसे फेस टू फेस मिलने नहीं दिया जाता है. जेल प्रशासन के इस व्यवहार से पता चलता है कि पीएम मोदी के मन में केजरीवाल के लिए कितनी दुर्भावना है.दिल्ली के मुख्यमंत्री को 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. यह सब कुछ उन्हें कमजोर करने के लिए किया जा रहा है.
केजरीवाल न तो झुकेंगे और न ही टूटेंगे
उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी केजरीवाल के साथ हो रहा है वो पूरी तरह से तानाशाही है, लेकिन केजरीवाल न तो झुकेंगे और न ही टूटेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हमेशा ही जनता के लिए काम किया है और आगे भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार कितना सही है. अगर जेल मैनुअल की ही बात कि जाए तो किस मुख्यमंत्री को शीशे लगी दीवार के बीच इस तरह मिलवाया जाता है. यहां तक की एक खूंखार अपराधी भी अपनी पत्नी और वकील से मिलता है, लेकिन केजरीवाल को मिलने नहीं दिया जाता है तो क्या केजरीवाल उस खूंखार अपराधी से भी खूंखार हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर जबरदस्त मुकाबला, BAP को मिला कांग्रेस का समर्थन