Indian Premier League 2024 : आरसीबी में विराट कोहली , फाफ डू प्लेसिस और ग्लैन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज होने के बाद भी आरसीबी ने उम्मीद से कई गुना खराब प्रदर्शन किया है और आगे भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है.
16 April, 2024
Indian Premier League 2024 : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले अपने छठे मुकाबले में भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है. लगातार हार की वजह से अब आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. इसी बीच बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि टीम को अपने कोचिंग स्टाफ में कुछ भारतीय लोगों को शामिल करना चाहिए, ताकि भारतीय खिलाड़ियों से अच्छा संवाद हो सके.
आरसीबी ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन
टीम में विराट कोहली , फाफ डू प्लेसिस और ग्लैन मैक्सवेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज होने के बाद भी आरसीबी ने उम्मीद से कई गुना खराब प्रदर्शन किया है और आगे भी सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है. पॉइंट टेबल में बेंगलुरु सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है. बता दें कि आरसीबी ने अभी तक मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में ही जीत मिली है और बाकी में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, लगातार हार के बाद वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा कि टीम में ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी हैं जिसके कारण युवा खिलाड़ियों से संवाद करने में समस्या का सामना करना पड़ता है.
12-15 भारतीय खिलाड़ियों के अलावा बाकी विदेशी
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अगर आपके पास 12-15 भारतीय खिलाड़ी हैं और 10 विदेशी खिलाड़ी है, साथ ही पूरा स्टाफ भी विदेशी हैं. ऐसे में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. टीम में कुछ भारतीय खिलाड़ी हैं जिनको अंग्रेजी नहीं आती है, अब बताइये की आप उन्हें कैसे प्रेरित करेंगे? उनके साथ समय कौन बिताना चाहता है? उनसे कोई संवाद नहीं करता है. जब भारतीय खिलाड़ी विदेशियों से ढंग से संवाद नहीं कर पाएंगे तो मैदान पर पूरी स्ट्रेटजी तैयार कैसे करेंगे?
यह भी पढ़ें : Dinesh Karhtik ने लगाया IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का, वायरल वीडियो में Pat Cummins भी हुए हैरान