IPL 2024 : आईपीएल में सोमवार को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.
IPL 2024 : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार के बाद टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि आरसीबी को अब कोई भी मैच नहीं हारना है, क्योंकि हमारे लिए हर एक मैच सेमीफाइनल जैसा है. एंडी फ्लावर ने अभी भी टीम से वापसी की उम्मीद जताई है.
25 रनों से हारी आरसीबी
आईपीएल में सोमवार को आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. जहां एसआरएच ने जमकर रन बनाए और विरोधी टीम को आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 288 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं बेंगलुरु टारगेट का पीछे करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन ही बना पाई और 25 रनों से मुकाबला हार गई.
हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे : RCB कोच
सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा है कि ये काफी मुश्किल मुकाबला रहा है. हैदराबाद ने इस मैच में शानदार परर्फोमेंस दिखाई है और उन्होंने मैच की समाप्ति की, इसलिए हमारे हाथ से एक मोमेंटम चला गया. इसके लिए हम हार पर विचार करेंगे. अब हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां पर हर एक मुकाबला सेमीफाइल जैसा होगा.
ये भी पढ़ें- IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाज, जिन्होंने मैदान में मचाया तहलका