Ram Mandir Ayodhya Painting: रामनवमी के मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने दिल्ली के जाने-माने पेंटर महेश वैष्णव द्वारा बनाई गई संपूर्ण रामायण पर आधारित 108 चित्रों की पेंटिंग का अवलोकन किया है.
18 April, 2024
क्या है पेंटिंग की खासियत?
Ram Mandir Ayodhya Painting: दिल्ली के गौतम नगर में रहने वाले महेश वैष्णव ने 108 पेटिंग बमाकर पूरी रामायण को चित्रों के जरिए दर्शाया है. इन पेंटिंग में रामायण से लेकर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पलों को दिखाया गया है. संपूर्ण रामायण पर आधारित विश्व की यह पहली पेंटिंग है, जिसे महेश वैष्णव ने लगभग 7 महीने की कड़ी मेहनत से बनाई है. महेश को उम्मीद है कि उनकी पेंटिंग को अयोध्या के राम मंदिर में जगह मिलेगी. इन पेंटिंग में भगवान का जन्म, रावण वध और अयोध्या में श्रीराम का भव्य स्वागत भी शामिल है.
पेंटिंग अवलोकन के दौरान ने क्या कहा?
पेंटिंग अवलोकन के दौरान आलोक कुमार ने कहा कि आज मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि एक तरफ 500 वर्षों के बाद रामलाल भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर बनने के बाद यह पहला रामनवमी है. रामनवमी के मौके पर महेश वैष्णव द्वारा बनाई गई संपूर्ण रामायण पर आधारित पेंटिंग को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.
महेश वैष्णव को कहां से मिली पेंटिंग बनाने की प्रेरणा
पेंटिंग को लोकप्रियता मिलने के बाद पेंटर महेश वैष्णव ने कहा कि मुझे 7 जून साल 2023 को हनुमान जी ने सपने में दर्शन दिए थे, उन्होंने कहा कि भाई मेरे प्रभु की पेंटिंग बनाओं, तो मेरे मन में पहले ही ऐसा था कि मैं तो राम दरवार बनाता हूं. हनुमान जी की पेंटिंग बनाता हूं, लेकिन मैनें हनुमान जी बात नहीं टाली और खुशी-खुशी उनकी पेंटिंग बना डाली.
यहां भी पढ़ें- Odisha Lok Sabha Seats 2024: ओडिशा के चुनाव प्रचार में कारीगरों की हुई चांदी, सरकार ने की व्यापारियों की मदद !