Arvind Kejriwal News : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. यह आरोप कोर्ट में सुनवाई के दौरान लगाए हैं.
18 April, 2024
Arvind Kejriwal News : कथित दिल्ली आबकारी नीति 2021 घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘टाइप टू’ शुगर होने के बावजूद हर दिन आम और मिठाई जैसे खाद्य पदार्थ खा रहे हैं, ताकि मेडिकल आधार पर उन्हें जमानत मिल सके. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गुरुवार को अदालत के समक्ष ये दावा किया.
केजरीवाल ने किया है अदालत का रुख
सीबीआई और ईडी मामलों की स्पेशल जज कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने ये दावा किया. जज बावेजा ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को केजरीवाल के डाइट चार्ट सहित मामले में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. अरविंद केजरीवाल ने मधुमेह के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने डॉक्टर से परामर्श करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है.
मेडिकल आधार पर जमानत का है ‘खेल’
जज ने संबंधित अधिकारियों को शुक्रवार तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. अदालत 19 अप्रैल को इस मामले पर दोबारा सुनवाई कर सकती है. ईडी ने अदालत से कहा कि टाइप टू डायबिटीज होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल चीनी वाले खाद्य पदार्थ खा रहे हैं. वह प्रतिदिन आलू पूड़ी के साथ-साथ आम और मिठाई भी खा रहे हैं. ऐसा मेडिकल आधार पर जमानत पाने के लिए किया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रही भाजपा
यहां पर बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अरविंद केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अरविंद केजरीवाल फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. उधर, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार बेवजह अरविंद केजरीवाल को फंसा रही है. इसके साथ ही AAP के दिग्गज नेता लगातार भाजपा पर हमलावार हैं. यहां तक कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ कई बार आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर पहले फेस में होगा मतदान, जानें मैदान में है कौन-कौन