Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गया है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
19 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गया है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वोटिंग से पहले लोगों से अपील की है कि ‘लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है.सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें.’ पीएम ने एकेस पर पोस्ट कर यह बात कही है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में अपना वोट डाल दिया है. वोट करने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि मतदान सभी का कर्तव्य और अधिकार है. इसलिए मैंने अपना पहला काम वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया है.
बता दें कि महाराष्ट्र की 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है.
वहीं, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट अपना वोट डाला है. बता दें कि शिवगंगा सीट से इस बार उनके बेटे कार्ति चिदंबरम कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे हैं. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabah Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू, केंद्र के बाहर लगने लगी लंबी कतार