Lok sabha election 2024: पीएम मोदी मंत्रिमंडल के आठ सदस्यों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत का भी फैसला होगा.
19 April, 2024
Lok sabha election 2024: पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसमें पीएम मोदी मंत्रिमंडल के आठ सदस्यों, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत का भी फैसला होगा. आइए जानते हैं कि पहले चरण में कौन-कौन से प्रमुख चेहरे चुनावी मैदान में हैं.
नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 में उन्हें इस सीट पर पहली बार जीत मिली थी. सात बार के सांसद कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार को हराकर जीत अपने नाम किया था. 2019 के चुनाव में भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले को मात दी थी. कांग्रेस ने इस बार विकास ठाकरे को टिकट दिया है. गडकरी की पूरी कोशिश है कि वो इस बार भी जीत अपने नाम करें और हैट्रिक लगाए.
किरण रिजिजू
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरण रिजिजू चुनाव अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2004 में रिजिजू इस सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2009 के चुनाव में वो हार गए. फिर 2014 में जब चुनाव हुए तो उन्होंने जीत दर्ज की. 2019 में भी उन्हें जीत मिली, लेकिन इस बार रिजूजू का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री और अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नबाम तुकी से है.
सर्बानंद सोनेवाल
केंद्रीय बंदरगाह व आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं. भाजपा ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का टिकट काटकर सोनेवाल को मैदान में उतारा है. सोनेवाल ने साल 2014 में लखीमपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत अपने नाम की थी. सोनेवाल असम के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं.
डॉक्टर संजीव बालियान
मत्स्य, पशु चिकित्सा और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान मुजफ्फरनगर सीट से लड़ रहे हैं. साल 2019 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी अजीत सिंह को हराकर जीत अपने नाम की थी. संजीव बालियान के सामने इसबार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हरेंद्र मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति हैं. BJP ने रालोद से गठबंधन किया है. बता दें कि मुजफ्फरनगर सीट से कांग्रेस दूसरी बार चुनाव से बाहर हो गई है.
भूपेंद्र यादव
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर सीट से लड़ रहे हैं. भूपेंद्र यादव अलवर की मुंडावर विधानसभा सीट से विधायक भी हैं. बात करें अगर 2019 के चुनाव की तो बालक नाथ ने यह चुनाव जीता था. भूपेंद्र यादव पहली बार इस सीट से लड़ रहे हैं. भूपेंद्र 2012 से ही राज्य सभा के सदस्य भी हैं.
अर्जुन राम मेघवाल
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान की बीकानेर लोकसभा सीट चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने खेत राम मेघवाल को टिकट दिया है. 2009 में अर्जुन राम मेघवाल ने यहां से चुनाव लड़ा था और जीत अपने नाम की थी. 2014 और 2019 का चुनाव भी उन्होंने जीता था.
ए राजा
डीएमके के ए राजा तमिलनाडु की नीलगिरी लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं. यूपीए की सरकार में वो मंत्री भी रह चुके हैं. 2009 में उन्होंने पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीत अपने नाम की थी. 2019 में भी ए राजा को जीत मिली थी. वहीं, मुरुगन पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.
कार्ति चिदंबरम
कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से मैदान में उतरे हैं. बता दें कि कार्ति चिदंबरम पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं और पी चिदंबरम इस सीट से सात बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि जब कार्ति ने 2014 में इस सीट से चुनाव लड़ा था तो वो हार गए थे. वहीं, जब 2019 में दुबारा उन्होंने चुनाव लड़ा तो जीत अपने नाम कर ली थी. कार्ति चिदंबरम का इस बार भाजपा के टी देवनाथन यादव और एआईडीएमके के जेवियर दास से मुकाबला है.
जितिन प्रसाद
योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद पीलीभीत से मैदान में उतरे हैं. बता दें कि कांग्रेस छोड़कर जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जतिन प्रसाद को भाजपा का ब्राह्मण चेहरा भी कहा जाता है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के भगवत शरण गंगवार और बसपा के अनीस अहमद खान ऊर्फ फूल बाबू को टिकट दिया है.
इमरान मसूद
कांग्रेस नेता इमरान मसूद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर सीट चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई है. BJP ने सांसद राघव लखनपाल शर्मा को मैदान में उतारा है. बता दें कि इमरान मसूद के चाचा राशिद मसूद पांच बार लोकसभा सांसद रहे थे.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोटिंग शुरू, यहां जानें किन दिग्गजों ने डाला वोट