Arshad Warsi Birthday: एक्टर अरशद वारसी ने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले वो एक सेल्समैन थे.
19 April, 2024
Arshad Warsi Birthday: अरशद वारसी आज भले ही बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कामयाबी पाना उनके लिए आसान नहीं था. अरशद वारसी ने कई सालों के संघर्ष के बाद सफलता का स्वाद चखा. एक्टर बनने से पहले अरशद वारसी सेल्समैन हुआ करते थे. वो घर-घर जाकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचते थे. वहीं, आज अरशद का बर्थडे थे और इस खास मौके पर जानते हैं एक्टर के बारे में खास बातें.
Arshad Warsi Birthday
अरशद वारसी जब 14 साल के थे तब उनके माता-पिता का निधन हो गया था. घर की जिम्मेदारियों की वजह से उन्हें 10वीं की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी. पैसा कमाने के लिए अरशद सेल्समैन बने और घर-घर जाकर लिपस्टिक-पाउडर बेचने लगे. बाद में अरशद ने फोटो लैब में नौकरी की और इसके कुछ समय बाद वो अकबर सामी के डांस ग्रुप में शामिल हो गए. और उनकी किस्मत पलट गई. अरशद ने फिल्म ‘ठिकाना’ और ‘काश’ में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. इतना ही नहीं अरशद ने खुद का डांस स्कूल भी खोला.
Arshad Warsi Birthday
एक बार डांस करते हुए जया बच्चन की नजर अरशद वारसी पर पड़ी. इसके बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ में काम करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने ‘हीरो हिंदुस्तानी’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘होगी प्यार की जीत’ और ‘बेताबी’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, अरशद को स्टार बनाया राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ने, जिसमें उन्होंने ‘सर्किट’ का रोल निभाकर फैन्स का दिल जीत लिया. बाद में अरशद ‘गोलमाल’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘धमाल’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘इश्किया’, ‘काबुल एक्सप्रेस’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी हिट फिल्में दीं.
यह भी पढ़ेंः Wedding Song: सदाबहार हैं बॉलीवुड के ये गाने, मेहंदी से शादी तक, हर मौके को बना देते हैं खास