Lok Sabha Elections 2024 : मध्य के दमोह में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक मजबूत और स्थिर पूर्ण बहुमत की सरकार की जरूरत है.
19 April, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव भारत को अगले पांच सालों में एक बड़ी वैश्विक शक्ति बनाने का है.
लड़ाकू विमान रक्षा क्षेत्र को मजबूत कर रही है : PM मोदी
मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर दशकों तक सत्ता में रहने के दौरान रक्षा क्षेत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी दल नहीं चाहता था कि फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान भारत आएं. पीएम मोदी ने कहा कि दूसरी ओर उनकी सरकार रक्षा क्षेत्र को मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमारे रक्षा बलों को आत्मनिर्भर बना रही है. भारत कई देशों को हथियार निर्यात कर रहा है. भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल निर्यात कर रहा है.
दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव
नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा कि भारत को दुनिया की बड़ी शक्ति बनाने का चुनाव है. आप देख रहे हैं कि दुनिया में कैसे युद्ध के बादल छाए हैं जब दुनिया में युद्ध का माहौल है. घटनाएं घट रही हों तो भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार बहुत जरूरी है. स्थिर सरकार कैसे देश और देशवासियों के हित में काम करती है, ये हमने बीते वर्षों में देखा है.
किसी से नहीं दबती भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि कोरोना का इतना ब़ड़ा संकट आया और पूरी दुनिया में हाहाकार मचा. मजबूत भाजपा सरकार पूरी दुनिया से हर भारतीय को सुरक्षित भारत वापस ले आई. भाजपा ने करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी. भाजपा सरकार ने करोड़ों भारतीयों को मुफ्त वैक्सीन लगाई. आज देश में वो भाजपा सरकार है जो ना किसी से दबती है और ना ही किसी के सामने झुकती है.
सेनाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं
कई देश दिवालिया हो रहे हैं हमारा एक पड़ोसी जो आतंक का सप्लायर था वो अब आटे की सप्लाई के लिए तरस रहा है. यहां के मतदाता बड़े समझदार हैं, मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया लेकिन आप तक बात पहुंच गई. दशकों तक कांग्रेस ने भारत के डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाए रखा. ये लोग सेना के लिए हथियार खरीदने में भी अपना स्वार्थ देखते थे. पूरे देश ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने पूरी ताकत लगा दी कि हमारी वायुसेना सशक्त ना हो, देश में लड़ाकू राफेल विमान ना आए। ये भाजपा सरकार है जो हमारी सेनाओं को आत्मनिर्भर बना रही है.
ये भी पढ़ें- गिफ्ट और स्क्रैच कार्ड के जरिए वोटरों को पूलिंग बूथ पर लाने की मुहिम, वोटिंग फीसदी बढ़ाने का है लक्ष्य