Surya tilak: देशभर में कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो भगवान राम को समर्पित हैं. उन्हीं में से एक मंदिर विदिशा राम मंदिर है, जहां प्रभु श्री राम का विशेष पूजन किया जाता है. आइए जानते हैं मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मौजूद राम मंदिर के बारे में विस्तार से.
20 April, 2023
Shree Ram Mandir Vidisha: प्रभु श्रीराम श्रीहरि विष्णु के अवतार माने जाते हैं. देशभर में कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो भगवान राम को समर्पित हैं. उन्हीं में से एक मंदिर विदिशा राम मंदिर है, जहां प्रभु श्री राम का विशेष पूजन किया जाता है. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मौजूद राम मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. आइए जानते हैं इस मदिर से जुड़ी कुछ खास बातें.
पुरानी परंपरा
यहां आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पेढ़ी चौराहा स्थित इस मंदिर में महाराष्ट्रीयन समाज के समर्थ मठ राम मंदिर के गर्भगृह तक एक मिरर के जरिए रोजाना सूरज की पहुंचाईं जाती हैं. ये बात बहुत कम लोगों को ही पता है कि महाराष्ट्रीय समाज के श्रीराम मंदिर में सूर्य की किरणों पहुंचाने की परंपरा पिछले 280 वर्ष से चली आ रही है.
रामायण का पाठ
ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर को 1745 में बनवाया गया था जिसको बाद में संत राजाराम महाराज को दान दे दिया गया था. इस मंदिर में रोजाना शाम को 4 बजे महला मंडल द्वारा रामायण का पाठ किया जाता है. वहीं इस मंदिर में राम नवमी के पावन मौके पर प्रभु श्री राम का विधि-विधान से अभिषेक होता है और बधाई गीत गाए जाते हैं.
सूर्य तिलक
राम नवमी के शुभ अवसर पर दोपहर 12 बजे रामलला की आरती की जाती है . उस दौरान सूर्य मंदिर के ऊपर होता है. ऐसे में मंदिर के बाहर चबूतरे पर एक श्रद्धालु दर्पण लेकर खड़ा होता है जिससे रामलला तक सूर्य की किरणे पहुंचाईं जाती हैं. शीशे की मदद से सूर्य की किरणों का कार्य 12 से 15 मिनट तक चलता है.
यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: आखिर क्यों करते हैं लोग अमरनाथ की कठिन यात्रा? जान लीजिए महत्व