Kerala Home Voting: केरल के कन्नूर जिले में एक वरिष्ठ नागरिक की शिकायत के बाद चुनावी ड्यूटी में लगे चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, होम वोटिंग (Home Voting) के लिए बुजुर्ग के घर पहुंचे चुनाव अधिकारियों पर महिला ने वोटिंग के दौरान नियमों का पालन न करने के आरोप लगाए थे.
Kerala Home Voting: केरल की 20 संसदीय सीटों पर 26 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होना है और ये घटना 19 अप्रैल को कासरगोड लोकसभा क्षेत्र के कलियासेरी ग्राम पंचायत में हुई, जिसमें जिला कलेक्टर ने बुजुर्ग मतदाता के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मतदान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग लोगों को इस बार चुनाव आयोग ने घर से मतदान करने की सुविधा दी थी. इसके साथ ही होम वोटिंग (Home Voting) की दौरान महिला ने चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगा डाले.
क्या है बुजुर्ग महिला के आरोप ?
दरअसल, होम वोटिंग (Home Voting) के दौरान बुजुर्ग महिला ने चुनाव अधिकारियों पर जबरन वोट डालवाने के आरोप लगाए, साथ ही महिला ने यह भी कहा कि जिस वक्त महिला अपना वोट डाल रही थी ठीक उसी वक्त चुनाव अधिकारी उन्हें वोट डोलते हुए देख रहे थे, बूथ में लगे सीसीटीवी (CCTV) में भी देखा जा सकता है कि कैसे अधिकारी महिला की वोटिंग प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिसके बाद इस घटना के संबंध में विशेष मतदान अधिकारी, मतदान सहायक, माइक्रो पर्यवेक्षक, विशेष पुलिस अधिकारी और वीडियोग्राफर को निलंबित कर दिया गया है.
CCTV से आरोपियों की हुई पुष्टि
दरअसल , केरल के कुन्नूर जिले के परक्कादावु बूथ संख्या 164 पर 85 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की मतदान प्रक्रिया के दौरान, देवी नाम की 95 साल की एक महिला को फर्जी वोट डालते हुए दिखाने वाला एक फुटेज सामने आया है, जिसमें अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं, इस वीडियो में चुनाव अधिकारी ने पूरी स्थिति तैयार की, जिसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चुनाव अधिकार वोट डालती महिला के पीछे खड़े होकर उसे देखता है.
यहां भी पढें – नगालैंड के 6 जिलों में पोलिंग बूथ रहे वीरान, दूसरी जगहों पर पड़े जमकर वोट; जानें क्या रही वजह