Best destinations in jaipur: जयपुर में कई ऐसी आकर्षक जगहें हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. ऐसे में आज हम आपको जयपुर की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारें में बताएंगे, जहां का नजारा आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. आइए देखें जयपुर की खूबसूरत जगहें.
20 April, 2024
Places to visit in jaipur: जयपुर को पिंक सिटी यानी गुलबी शहर के नाम से जाना जाता है जो राजस्थान की राजधानी कहलाता है. जयपुर में कई ऐसी आकर्षक जगहें हैं जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है. ऐसे में आज हम आपको जयपुर की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारें में बताएंगे, जहां का नजारा आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. चलिए जानते हैं जयपुर की घूमने लायक सुंदर जगहें.
सिटी पैलेस
सिटी पैलेस शहर की संस्कृति और इतिहास का प्रतीक है. जयपुर के मध्य में स्थित, सिटी पैलेस की शानदार वास्तुकला आंखों को सुकून देती है. खूबसूरत नक्काशी और कलाकृतियों से भरे इस स्थान का हर कोना अतीत की छापों को दर्शाता है. स्वर्ग जैसे नजारों जैसे सिटी पैलेस के गुप्त कमरों को देखना न भूलें.
जल महल
जल महल राजपूताना वास्तुकला का एक खूबसूरत शास्त्रीय किला है. ये जयपुर में एक झील के बीच में स्थित है. यहां के ऊंचे पहाड़ों के शानदार नजारे और पक्षियों की मधुर चहचहाहट बेहद मनमोहक लगती है. यहां आप जाने के लिए आपको नाव मिल जाएगी.
हवा महल
हवा महल जयपुर के सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक है जिसमें सुंदर झरोखे और खिड़कियां हैं. इस 5 मंजिला महल का शेप छत्ते के जैसा है जो अपने असाधारण वेंटिलेशन के लिए प्रसिद्ध है. यही कारण है कि इसका नाम ‘हवा महल’ पड़ा. इसका निर्माण रॉयल महिलाओं को महल के झरोखों से सड़क के नजारे देखने के लिए किया गया था.
नाहरगढ़ किला
अरावली पर्वतमाला के ऊपर स्थित, यह राजसी किला शहर के खूबसूरत नजारे दिखाता है. जैसे ही आप किले के अंदर कदम रखेंगे, आपका स्वागत नाजुक चित्रों सजे हुए गलियारे करेंगे. शहर के नाइटलाइफ़ के शानदार नजारों का आनंद उठाने के लिए यहां जाएं.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: समर वेकेशन के लिए बेस्ट हैं बेंगलुरु के पास घूमने की ये 4 जगहें