Amroha Rally I.N.D.I.A Bloc : अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच में है.
20 April, 2024
Amroha Rally I.N.D.I.A Bloc : अमरोहा में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. अखिलेश ने कहा कि देश में पहले ही चरण में भारतीय जनता पार्टी गुमान को पलटकर रख दिया. वहीं राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं की है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन खड़ा है तो दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस हैं.
यूपी वाले जब विदाई करते हैं तो ढोल-नगाड़ों से करते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण ने भाजपा का शो फ्लॉप रहा है. उनकी अब झूठी कहानी को कोई सुन नहीं रहा है और जनता के बीच में जाकर घिसे-पीटे डॉयलॉग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश वाले स्वागत करते हैं तो बहुत प्यार से करते हैं और जब विदाई करते हैं तो ढोल-नगाड़ों के साथ करते हैं.
भाजपा कह रही है संविधान बदल देंगे
इसी रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि वह संविधान बदल के रख देंगे. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो भारत का संविधान को बदल सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है और हमने किसानों का कर्जा माफ किया था.
ये चुनाव दो विचारधाराओं के बीच
राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ इंडिया गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस हैं. यह विचारधारा की लड़ाई है. जहां इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रहा है, वहीं भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस एक ऐसी बेल है, जिसका भी सहारा बने उसको सुखा देती है : PM मोदी