Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने कहा था कि मैं पूरी तरह से मानता हूं कि अगर हम विदेश में खेलते हैं तो वे एक अच्छी टीम है. शानदार गेंदबाजी और लाइन अप देखने को मिलती है.
20 April, 2024
Rohit Sharma : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को लेकर बयान दिया था, जिसकी बाद में काफी चर्चा भी हुई थी. वहीं हिटमैन के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी (Shahid Afridi) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच एक सीरीज जरूर होना चाहिए. ताकी रिश्तों में सुधार आए.
पाक की गेंदबाजी और लाइन अप शानदार
क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर एक चर्चा के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा से सवाल पूछा था कि क्या आपको नहीं लगता कि भारत का पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने का सिलसिला शुरू हो? इसके जवाब देते हुए हिटमैन ने कहा था कि मैं पूरी तरह से मानता हूं कि अगर हम विदेश में खेलते हैं तो वे एक अच्छी टीम है. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिलती है. दोनों टीमें के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2007-08 में खेला गया था. उन्होंने अगर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज होती है तो मैं उसे खेलना पसंद करूंगा और यह दोनों टीमों के बीच शानदार सीरीज होगी. हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट खेलते हैं और अगर से सीरीज खेली जाए तो शानदार प्रतियोगित होगी.
बहुत अच्छी बात होती है : अफरीदी
पाकिस्तानी टीवी से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर शाहीद अफरीदी ने रोहित शर्मा के बयान को लेकर कहा कि बिल्कुल सही बात है और सीरीज खेली भी जाना चाहिए. वह भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ एक राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध, खेल विशेषकर क्रिकेट ने एक अच्छी भूमिका निभाई है. हम भारत जाते थे और क्रिकेट खेलते हैं. यही वह घटना है जब रिश्ते को मजबूत किया जाता है. पड़ोसी का हक होता है कि पड़ोसियों के साथ संबंध बेहतर बनाए.
ये भी पढ़ें- BJP कहती है कांस्टीट्यूशन बदल देंगे, लेकिन दुनिया की कोई ताकत नहीं जो ‘संविधान’ को बदल दे : राहुल-अखिलेश