Odisha Assembly Elections 2024 : बीजू जनता दल ने शनिवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 9 और उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है.
20 April, 2024
Odisha Assembly Elections 2024 : ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजू जनता दल ने शनिवार को 9 और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, जिसमें एक्टर वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) का नाम भी शामिल है. बीजेडी के उम्मीदवारों की ये छठी सूची है, जिसमें पार्टी ने अपने सात विधायकों के टिकट काटे हैं. बता दें कि प्रियदर्शिनी ने गुरुवार को ही बीजेडी का दामन थामा था और उन्हें बरचना से टिकट दिया गया है. वहीं, कांग्रेस से आए गणेश्वर बेहरा सत्तारूढ़ पार्टी की टिकट पर केंद्रपाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.
चिलिका से पूर्व विधायक रघुनाथ साहू को मिला टिकट
ओडिया फिल्म स्टार को मौजूदा विधायक अमरप्रसाद सतपति की जगह टिकट मिला है. चम्पुआ सीट से भी पिछली बार जीते मिनाखी महंत की जगह सनातन महाकुड को टिकट दिया गया है. चिलिका से पूर्व विधायक रघुनाथ साहू और आनंदपुर से अभिमन्यू सेठी चुनाव लड़ेंगे. आनंदपुर में भी निवर्तमान विधायक भगीरथी सेठी का टिकट कटा है, जबकि चिलिका के विधायक प्रसंत जगदेव को बीजेडी से निकाला जा चुका है.
सुभाषिनी साहू को मिला टिकट मिला
सिमुलिया से भी मौजूदा विधायक ज्योति रंजन पाणिग्रही की जगह सुभाषिनी साहू को टिकट मिला है. 147 सदस्यों वाली ओडिशा विधानसभा के लिए बीजेडी अब तक 135 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. सभी 21 लोकसभा सीटों के लिए बीजेडी के उम्मीदवारों का एलान हो चुका है.
नवीन पटनायक ने मांगा जनता से आशीर्वाद
उधर, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का कहना है कि ओडिशा के लोगों को नमस्ते और जुहार. बीजेडी शनिवार को विधानसभा चुनाव की छठी सूची जारी कर रही है और हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं. चिलिका से रघुनाथ साहू, आनंदपुर से अभिमन्यु सेठी, सरस्काना से देबाशीष मरांडी, करंजिया से बसंती हेम्ब्रम, रेमुना से विद्यास्मिता महालिक, सिमुलिया से सुभाषिनी साहू, बरचना से वर्षा प्रियदर्शिनी, केंद्रपाड़ा से गणेश्वर बेहरा, चंपुआ से सनातन महाकुड.