Lemon tea recipe: आज हम आपके लिए लेमन टी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है. चलिए जानते हैं नींबू की चाय कैसे बनाएं.
21 April, 2024
Nimbu ki chai kaise banayein: बदलते मौसम में इम्यूनिटी का कमजोर होना आम बात है जिससे आप सर्दी, जुखाम और बुखार जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में कई लोग दवाई खाने में आना-कानी करते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो जल्दी से बीमार पड़ जाते हैं तो आज हम आपके लिए लेमन टी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है जिससे इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है. आइए जानते हैं लेमन टी बनाने की आसान रेसिपी.
लेमन टी बनाने के लिए सामग्री-
आधा टी स्पून चायपत्ती
दो कप पानी
एक टेबल स्पून नींबू का रस
एक टेबल स्पून शहद
ऐसे बनाएं लेमन टी
- सबसे पहले एक पैन में पानी और चाय पत्ती डालें.
- अब इसको थोड़ी देर अच्छी तरह से उबाल लें.
- जब इसमें कम से कम 2 बार अच्छी तरह से उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें.
- अब इसको एक गिलास में छान लें.
- फिर इसमें नींबू का रस और स्वादानुसार शहद मिलाएं.
- बस तैयार है आपकी गर्मागर्म नींबू की चाय.
यह भी पढ़ें: Weekend Special: घर पर खत्म हो गया है कोको पाउडर तो ऐसे बनाएं हॉट चॉकलेट