Nanded Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस बार वंचित बहुजन आघाडी की ओर से चुनाव मैदान में अविनाश भोसिकर भी हैं
22 April, 2024
अविनाश का दावा, मेरे पास है विजन
Nanded Lok Sabha Election 2024 : वे प्रकाश अंबेडकर के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका दावा है कि इस बार वोटर उन्हें ही चुनेंगे, क्योंकि पिछले कुछ सालों में यहां विकास की कोई बड़ी परियोजना नहीं लगी है. अविनाश विश्वनाथ भोसिकर (उम्मीदवार, वंचित बहुजन आघाडी) का कहना है कि नांदेड़ का सबसे बड़ा अहम मुद्दा ये है कि नांदेड़ के सभी ताल्लुकात में विकास बंद है. कोई भी नया प्रोजेक्ट यहां पर नहीं आ रहा है. जो प्रोजेक्ट है वो बंद पड़ा है. नांदेड़ जिले में कोई नया प्रोजेक्ट नहीं आया है. नांदेड़ में आरोग्य सेवा का इतना बुरा हाल है. कहीं भी आरोग्य सुविधा नहीं है. उनका दावा है कि नांदेड़ में मुख्य मुकाबला उनकी पार्टी और भाजपा के बीच होगा. उन्होंने बताया कि मेरा खुद का एक विजन है और मेरा खुद का एक प्लान है, जो मुझे करना है. अगर मैं पावर में आता हूं या मैं चुन के आता हूं तो मेरे पास एक विजन है. इसके आधार पर मैं इलेक्शन लड़ रहा हूं.
26 अप्रैल को होगी वोटिंग
कौन सी पार्टी के साथ मुकाबला है? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि मुझे लगता है या ग्राउंड रिएलिटी ये है कि हमारी बीजेपी के साथ फाइट है, क्योंकि कांग्रेस तो कहीं है ही नहीं. नांदेड़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी.
बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
बता दें कि महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीट में एक है नांदेड़ और यहां लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला होने का आसार है. इस सीट पर पिछले 17 लोकसभा चुनावों में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है. ये चुनाव भी कोई अपवाद नहीं है. महाराष्ट्र में कई नए राजनैतिक गुट बने हैं. फिर भी नांदेड़ में असली मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर और कांग्रेस के पूर्व विधायक वसंतराव चव्हाण के बीच माना जा रहा है. दोनों उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
बैकफुट है भाजपा ?
वसंत चव्हाण (उम्मीदवार, कांग्रेस) का कहना है कि लोकसभा चुनाव में तो हर जगह दंगल होने वाली है. ये बात अलग है कि लोग आने वाले दंगल में किसको आगे भेजते हैं. जब उनसे सवाल पूछा गया कि बीजेपी की क्या स्थिति है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे जिले में बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है. मैं ऐसा सोचता हूं और अभी भाजपा बैकफुट है.
भाजपा की होगी पक्की जीत ?
वहीं, प्रतापराव पाटिल चिखलिकर (उम्मीदवार, बीजेपी) का कहना है कि मोदी जी के बराबर का नेता तो देश में है ही नहीं. मेरे ऊपर कोई नाराज हो सकता है पर मोदी जी के ऊपर तो हो नहीं सकता है. 100 प्रतिशत भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की है और 100 प्रतिशत मोदी जी की जीत नांदेड़ से पक्की है.