Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन इन में से कई ऐसे सीट हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है.
22 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: देश के 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं. दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहा है. वोटिंग की तैयारी में चुनाव आयोग जुट गया है. दूसरे चरण में 12 राज्यों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी, लेकिन इन में से कई ऐसे सीट हैं, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनी राजा, शशि थरूर, नवनीत राणा, ओम बिरला, हेमा मालिनी, अरुण गोविल और प्रह्लाद जोशी जैसे दिग्गज उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. तो चलिए हम आपको बता हैं कि कौन कौन से वो वीआईपी सीट हैं, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है.
मेरठ लोकसभा सीट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. बसपा ने इस सीट से देवव्रत कुमार त्यागी को उम्मीदवार बनाया है तो सपा की तरफ से सुनीता वर्मा मैदान में हैं. वहीं, BJP ने इस बार रामायण अभिनेता अरुण गोविल इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. पिछले दो चुनावों की अगर बात करें तो भाजपा के सिर जीत का ताज सजा था. BJP के राजेंद्र अग्रवाल ने बीएसपी और एसपी के खिलाफ भारी जीत हासिल की है. मेरठ सीट पर इस समय पूरे देश की नजर इसलिए भी है क्योंकि इस सीट पर अरुण गोविल को BJP ने उतारा है. जिसकी वजह से यह सीट वीआईपी सीट बन गई है. अरुण गोविल को भले ही घर-घर लोग पहचानते हैं, लेकिन राजनेता के तौर पर खुद को पेश करना काफी चुनौतिपूर्ण साबित हो सकता है.
पूर्णिया लोकसभा सीट
बिहार की पूर्णिया का लोकसभा सीट काफी चर्चा में है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. RJD ने इस सीट से विधायक बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है तो जनता दल से दो बार से लगातार जीत रहे संतोष कुशवाहा को मौका दिया गया है. वहीं, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया, लेकिन टिकट में पेच फंस गया. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया.
वायनाड लोकसभा सीट
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाकपा की एनी राजा और NDA के के सुरेंद्रन है. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के लिए इस बार राह आसान नहीं होगी, क्योंकि केरल में वामपंथियों ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई थी. इस बार राहुल को BJP से तो लड़ना है ही साथ ही सीपीआई का भी सामना करना पड़ेगा है.
कोटा-बूंदी लोकसभा सीट
राजस्थान की कोटा-बूंदी लोकसभा सीट देश की हॉटशीट में से एक है. भाजपा ने ओम बिरला को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस की ओर से प्रहलाद गुंजल लड़ रहे हैं. प्रहलाद गुंजल की वजह से ही यह सीट चर्चा में है. दोंनो के बीच कांटे की लड़ाई बतायी जा रही है. हालांकि ओम बिरला इस बार भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन प्रहलाद गुंजल जमीनी नेता हैं और यह बिरला के लिए बड़ी चुनौती है.
यह भी पढ़ें : ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने फिर रचा इतिहास, ‘कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट’ जीतकर बने सबसे कम उम्र के विजेता