Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वनीश मिश्रा ने कहा कि अमेठी के लोग इस चुनाव में सिर्फ एक सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुनेंगे.
22 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: अमेठी में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर की साफ-सफाई में जुट गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि राहुल गांधी अमेठी से फिर से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वनीश मिश्रा ने कहा कि अमेठी के लोग इस चुनाव में सिर्फ एक सांसद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री चुनेंगे. राहुल गांधी अमेठी से फिर से सांसद बनेंगे. ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि राहुल गांधी केरल में वायनाड के अलावा अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस ने उम्मीदवार की नहीं की है घोषणा
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अनिल सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो वो पांच लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. ये सीट नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती है. अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.
कांग्रेस का रहा दबदबा
अमेठी लोकसभा सीट 1967 में अस्तित्व में आई और तब से ही यहां कांग्रेस का दबदबा रहा है. इस सीट से पहली बार सजंय गांधी ने चुनाव लड़ा था. हालांकि वो यह चुनाव हार गए थे. रविंद्र प्रताप सिंह ने 75,844 वोट के अंतर से उन्हें हरा दिया था. हालांकि जब दुबारा चुनाव हुए तो सजंय गांधी ने रविंद्र प्रताप सिंह को हराकर जीत अपने नाम कर ली, लेकिन संजय गांधी के निधन के बाद जब इस सीट पर 1984 में चुनाव हुआ तो राजीव गांधी अमेठी से चुनावी मैदान में उतरे थे. इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, लेकिन संजय गांधी और उनकी पत्नी मेनका गांधी को हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी को भी इस सीट पर हार झेलनी पड़ चुकी है.
यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Assembly Election 2024: कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश की 38 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की