Share Market : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 189.40 अंक यानी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 22,336.40 अंक पर पहुंच गया है.
22 April, 2024
Share Market : एशियाई और यूरोपीय बाजारों में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और विदेशी निवेशकों की खरीदारी से सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक फीसदी उछलकर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 560.29 अंक यानी 0.77 प्रतिशत चढ़कर 73,648.62 अंक पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के दौरान एक समय ये 679.47 अंक यानी 0.92 प्रतिशत तक बढ़कर 73,767.80 पर पहुंच गया था.
इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 189.40 अंक यानी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 22,336.40 अंक पर पहुंच गया है. इस दौरान सेंसेक्स के समूह में शामिल लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट रही.
यूरोप के बाजार ने भी बनाई बढ़त
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट निचले स्तर पर बंद हुआ. यूरोप के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे और अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे. इसी बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरकर 86.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को खरीदार रहे और उन्होंने 129.39 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी.
ये भी पढ़ें- Elon Musk India Visit Delayed: एलन मस्क को भारत आने में होगी देरी, साल के अंत तक आने की है उम्मीद