Leopard In Karnal: हरियाणा में करनाल जिले के एक सरकारी स्कूल के मैदान में सोमवार सुबह एक जंगली जानवर दिखने से दहशत फैल गई.
23 April, 2024
Leopard In Karnal: हरियाणा में करनाल जिले के एक सरकारी स्कूल के मैदान में सोमवार सुबह एक जंगली जानवर दिखने से दहशत फैल गई. उसे सबसे पहले स्कूल गार्ड ने देखा और फौरन प्रिंसिपल को बताया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह जानवर तेंदुआ है. माना जा रहा है कि तेंदुआ पास के जंगल में चला गया है. उधर, करनाल वन विभाग (Karnal Forest Department) ने उसकी तलाश जारी रखी है, लेकिन उसकी तलाश किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है.
पैरों के निशान की जांच
इस पूरे मामले में पालाराम (स्कूल गार्ड) का कहना है कि पांच बजे मैं बाहर घूमने के लिए गया, बाहर घूमने के बाद मैंने गली के बीच में चीता को देखा. मेरे को देख के वो नीचे बैठ गया. जब मैं थोड़ा आगे बढ़ा तो वो सीधा जंगल की ओर निकल गया. उधर, सरला सांगवान (प्रिंसिपल) का कहना है कि हम उसी टाइम एलर्ट मोड पर आ गए थे और सक्रियता दिखाते हुए सीसीटीवी चेक करवाया गया तो उसमें फुटेज दिखाई दी. प्रिंसिपल ने बताया कि सीसीटीवी देखने के बाद पता चला कि सोमवार सुबह 5 बजकर 15 मिनट के आसपास वो इस कैंपस में था और सुबह घूम रहा था. उन्होंने बताया कि तेंदुआ थोड़ा सा लंगड़ा कर भी चल रहा था. इसके बाद स्कूल अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग की टीम ने स्कूल आकर जानवर के पैरों के निशान की जांच की.
चलाया जाएगा सर्च अभियान
उधर, राजबीर (इंस्पेक्टर, वन विभाग, करनाल) के मुताबिक, सुबह जब कैमरे चेक किए हैं तो लगभग पांच-साढ़े पांच बजे के बीच में जो फुटेज दिखाई दी है, उसमें लेपर्ड-तेंदुए जैसा जानवर दिखाई दिया है. इसके बाद सूचना मिलने पर मैं अभी मौके पर आया हूं और छानबीन कर रहा हूं. सर्च अभियान चलाया जाएगा. उसके बाद ही पुष्टि कर पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः William Shakespeare के नाटकों पर बनी हैं ये 5 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में