Laureus World Sports Awards Ceremony : सात बार के सुपर बाउल चैंपियन टॉम ब्रैडी ने जोकोविच को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं अब तक के सबसे महान स्प्रिंटर उसेन बोल्ट ने ऐटाना बोनमाटी को स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया.
23 April, 2024
Laureus World Sports Awards Ceremony : स्पेन की राजधानी मैड्रिड में सोमवार की रात लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह 2024 में नोवाक जोकोविच, ऐटाना बोनामाटी, जूड बेलिंगहैम और सिमोन बाइल्स जैसे स्टार खिलाड़ी छाए रहे. मैड्रिड शहर के बीचों बीच ऐतिहासिक पलासियो डी सिबेल्स में दुनिया भर की मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को रिकॉर्ड पांचवीं बार लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर चुना गया.
25वीं आयोजित किया गया अवार्ड्स समारोह
लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह 25वीं बार आयोजित किया गया. अब ये सबसे मशहूर कार्यक्रम बन चुका है. इस स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में खेल की दुनिया के दिग्गजों के साथ-साथ फैशन, फिल्म और मनोरंजन की दुनिया के दिग्गज भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. हॉलीवुड स्टार एंडी गार्सिया ने इस स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट किया. इस समारोह को दुनिया भर में लाखों लोगों ने लाइव देखा और सोशल मीडिया पर भी इस खास कवरेज देखने को मिली. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में खिलाड़ी ही छाए रहे. इस अवॉर्ड शो में खिलाड़ी ही छाए रहे, क्योंकि इस कार्यक्रम में दुनिया भर के खिलाड़ी शामिल हुए थे.
ऐटाना बोनमाटी को दिया स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड
सात बार के सुपर बाउल चैंपियन टॉम ब्रैडी ने जोकोविच को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं अब तक के सबसे महान स्प्रिंटर उसेन बोल्ट ने ऐटाना बोनमाटी को स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया. पिछले साल के ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड के विजेता कार्लोस अल्कराज ने इस बार ये अवॉर्ड बेलिंगहैम को दिया है. बोनमाटी अवॉर्ड लेने के लिए दो बार मंच पर पहुंची.
ये भी पढ़ें- Mizoram Blyth’s Tragopan: 10 साल बाद मिली ‘ब्लिथ्स ट्रैगोपैन’ की प्रजाति, क्या हैं इस पक्षी की खासियत?