Lok Sabha Election 2024 : यामिनी गोमर ने कहा कि जिन-जिन चीजों की हमारे शहर को जरूरत है उनको पूरा करने की कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं आज से 10 साल पहले चुनाव लड़ी थी उस वक्त भी वहीं मुद्दे देखे थे जो आज बरकरार है.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से यामिनी गोमर की उम्मीदवारी की घोषणा के एक दिन बाद उनके समर्थक जश्न मनाने के लिए उनके आवास पर एकजुट हुए. इस दौरान यामिनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूं कि जिस भरोसे से उन्होंने मुझे चुना है उस भरोसे पर पूरी तरीके खरा उतरूं.
लोग चाहते हैं कि शहर से कनेक्टिविटी बढ़ें
यामिनी गोमर ने कहा कि जिन-जिन चीजों की हमारे शहर को जरूरत है उनको पूरा करने की कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं आज से 10 साल पहले चुनाव लड़ी थी उस वक्त भी वहीं मुद्दे देखे थे जो आज बरकरार है. हमारा शहर आज भी एक रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक के लिए तरस रहा है. लोग चाहते हैं कि कनेक्टिविटी बढ़े.
गोमर 10 साल पहली लड़ी थीं चुनाव
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी है वो बहुत बड़ा मुद्दा है और इससे तो मैं खुद भी जूझ रही हूं क्योंकि मेरे बेटे ने 12वीं की है और आज मैं इतनी परेशान हूं कि उससे बाहर भेजने को मेरा दिल नहीं मानता है. आज मुझे पता चल रहा है कि उन मांओं के दिल पर क्या बीतती होगी जो अपने बच्चों को बाहर भेजती हैं. अगर मुझे पता होता कि यहां पर रोजगार का मेरे बच्चों को मिलेगी तो मैं सोचूंगी भी नहीं मैं उसे बाहर भेजूं. बता दें कि गोमर ने 2014 के लोकसभा चुनाव में एएपी के टिकट से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थीं. साल 2016 में AAP का छोड़ने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गईं. अब गोमर का मुकाबला मौजूदा भाजपा सांसद अनीता सोम प्रकाश, एएपी के राज कुमार चब्बेवाल और शिरोमणि अकाली दल के सोहन सिंह ठंडल से है.