Prakash Raj: एक्टर प्रकाश राज ने बेंगलुरु में मतदान दिया है. एक्टर ने कहा- ‘मैंने देश में विभाजन के खिलाफ वोट दिया. साथ ही एक अच्छे घोषणापत्र तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र से एक अच्छे प्रतिनिधि के लिए मतदान किया है.
26 April, 2024
Prakash Raj: मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने शुक्रवार (26 अप्रैल) बेंगलुरु में मतदान किया. सवाल: एक्टर ने मतदान के दौरान न्यूज एजेंसी के कई सवालों के जवाब भी दिए. जब प्रकाश राज से पूछा गया कि बेंगलुरु एक ऐसी जगह है जहां वोटिंग प्रतिशत बहुत कम है, आप जनता को कैसे प्रोत्साहित करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- हमें ये याद रखने के लिए मतदान करना होगा कि संसद में आपकी आवाज बनने जा रहे व्यक्ति को चुनना आपका अधिकार और आपकी शक्ति है. संसदीय चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस देश में 500 सांसद ही हैं जो हमारे भविष्य और हमारे बच्चों के लिए कानून बनाने जा रहे हैं. ये पहली बार मतदान देने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कृपया बाहर आएं और मतदान करें.
कर्नाटक के बेंगलुरु में मतदान
कर्नाटक के बेंगलुरु में सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स और सेंट जोसेफ इंडियन हाई स्कूल में शुक्रवार को 18वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान चुनाव अधिकारियों ने मॉक पोल किया. कर्नाटक में दूसरे चरण में 28 में से 14 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे खत्म होगा. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश (कांग्रेस) और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस) दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. बेंगलुरु दक्षिण से मौजूदा सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का मुकाबला कांग्रेस की सौम्या रेड्डी से होगा.
प्रकाश राज की फिल्में
इसके अलावा बात करें प्रकाश राज की फिल्मों की तो उन्होंने न सिर्फ साउथ फिल्मों में नाम कमाया है बल्कि, ‘वॉन्टेड’, ‘सिंघम’, ‘पुलिसगिरी’, ‘दबंग 2’, ‘मुंबई मिरर’ जैसी बॉलीवुड मूवीज में भी अपना जलवा दिखाया. पिछले साल उन्हें ‘पोन्नियन सेलवन’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी देखा गया.
यह भी पढ़ेंः Sonali Bendre छोड़ना चाहती थीं फिल्म इंडस्ट्री, फिर हिट हुआ एक गाना और बदल गई एक्ट्रेस की किस्मत