Zoological Garden, Alipore Heat Wave: कोलकाता का अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन (Zoological Garden, Alipore) भारत के सबसे पुराने चिड़ियाघरों में से एक है, जिसमें बढ़ती गर्मी (Heat Wave) को देखते हुए चिड़ियाघर में जानवरों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.
26 April, 2024
Zoological Garden, Alipore: अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन (Zoological Garden, Alipore) ने जानवरों को गर्मी (Heat Wave) से बचाने के लिए दूसरे उपायों के साथ एयर कूलर, पंखे और पानी के छिड़काव किए जा रहे हैं. दरअसल, जानवारों को डिहाईड्रेशन से बचाने के लिए खाने के भी खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इसके साथ ही लीपुर जूलॉजिकल गार्डन में स्तनधारियों, चिड़ियों, सरीसृपों और उभयचरों की 108 प्रजातियां हैं.
पीने के पानी में जानवरों के लिए मिलाया गया ORS
अलीपुर चिड़ियाघर (Zoological Garden, Alipore) में चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट्स और डायरेक्टर ने बताया की जानवरों को गर्मी (Heat Wave) से बचाने के लिए क्या-क्या इंतेजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि बेसिकली हमारा जो एनिमल एनक्लोजर्स है, उस एनक्लोजर के अंदर मैक्सिमम पानी का व्यवस्था किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए पानी भी दो टाइप का रखा गया है – एक पीने का पानी, एक नहाने का पानी. सारे एनक्लोजर में ये नहाने वाला जो एरियाज है, उसमें दिन में दो-तीन बार हम लोग पानी भर रहे हैं. पीने का पानी जो है, उसमें दिन में दो बार – सुबह और शाम ORS मिलाया जा रहा है ताकि जानवरों को किसी भी बात की परेशानी ना हो.
यह भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: 13 राज्यों की 87 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों ने डाला वोट