Lok Sabha Election 2024 : अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस जालोर-सांचौर में भाजपा के सांसद केंद्र से कोई काम नहीं करा सके 20 साल में तो उसका एक सेंटीमेंट बन चुका है वहां पर तो जालोर और सांचौर में तमाम वर्गों का एक मानस है कि इस बार कांग्रेस को एक मौका देना है.
26 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता अशोक गहलोत और उनके परिवार के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान शुक्रवार को राजस्थान के जोधपुर में वर्धमान जैन स्कूल में वोट डाला है. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि लोगों का मूड यही है कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन को कामयाब करना है. हमें लगता है कि कांग्रेस राजस्थान में भी दो डिजिट में जीतेगी. मेरा मानना है कि हमें कोई आश्चर्य नहीं करना चाहिए.
इस बार कांग्रेस को मौका देना है : अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस जालोर-सांचौर में भाजपा के सांसद केंद्र से कोई काम नहीं करा सके 20 साल में तो उसका एक सेंटीमेंट बन चुका है वहां पर तो जालोर और सांचौर में तमाम वर्गों का एक मानस है कि इस बार कांग्रेस को एक मौका देना है. वहीं जालोर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने आरोप लगाया कि 20 साल से जालोर के भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार केंद्र सरकार से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम नहीं करवा सके हैं, इसलिए लोगों की भावनाएं भाजपा के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि जनता का मानना है कि उन्हें कांग्रेस को मौका देना है.
दूसरे चरण में इन सीट पर हो रहा है मतदान
दूसरे चरण में राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, जालोर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, कोटा-बूंदी, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारां में सुबह सात बजे से लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. वहीं बागीडोरा विधानसभा सीट पर उप-चुनाव हो रहा है. वोटिंग शाम छह बजे तक जारी रहेगी. बता दें कि जोधपुर से कांग्रेस ने बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 13 राज्यों की 87 सीटों पर मतदान जारी, इन दिग्गजों ने डाला वोट