Heeramandi: इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में हैं. हीरामंडी से पहले तवायफों की जिंदगी पर कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं. उनकी एक लिस्ट लेकर आए हैं.
26 April, 2024
Heeramandi: संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ लेकर आ रहे हैं जिसकी कहानी तवायफों की जिंदगी पर बेस्ड है. ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला और संजीदा शेख लीड रोल में हैं. वहीं, तवायफों की जिंदगी पर सालों से बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बनती आ रही हैं. आज उन्हीं फिल्मों का जिक्र करेंगे.
Umrao Jaan
मुजफ्फर अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘उमराव जान’ साल 1981 में रिलीज हुई थी. ‘मिर्जा हादी रुस्वा’ के उपन्यास ‘उमराव जान अदा’ पर बनी इस फिल्म में रेखा और फारुख शेख अहम भूमिका में थे.
Pakeezah
साल 1972 में मीना कुमारी ने फिल्म ‘पाकीजा’ में एक तवायफ ‘साहिबजान’ का किरदार बड़ी ही खूबसूरती से निभाया था. ये फिल्म साल 1972 में रिलीज हुई थी. गुलाम मोहम्मद के संगीत ने पाकीजा में चार चांद लगा दिए थे. ‘चलते-चलते यूंहीं कोई मिल गया था’, ‘इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा’ और ‘थाढ़े रहियो ओ बांके यार रे’ आज भी सुनते हैं तो एक खुशी सी महसूस होती है.
Gangubai Kathiawadi
‘हीरामंडी’ से पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी तवायफों की जिंदगी को नजदीक से दिखाया गया है. ये फिल्म असली कहानी से प्रेरित थी जिसमें आलिया भट्ट ने लीड रोल निभाया था.
Bazzar
अब बात करते हैं साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजार’ की जिसे सागर सरहदी ने डायरेक्ट किया था. फारूक शेख के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाटिल और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे. चंद पैसों के लिए बेचे जाने वाली लड़कियों की कहानी को पर्दे पर बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है.
Chameli
लिस्ट में करीना कपूर की फिल्म ‘चमेली’ का भी नाम है जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. अनंत बलानी और सुधीर मिश्रा ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था. करीना ने फिल्म में एक वेश्या का किरदार निभाया है. उनके अलावा फिल्म में राहुल बोस, रिंकी खन्ना भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः Sonali Bendre छोड़ना चाहती थीं फिल्म इंडस्ट्री, फिर हिट हुआ एक गाना और बदल गई एक्ट्रेस की किस्मत