Weather Forecast Update : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले पांच दिनों तक पूर्वी, दक्षिण प्रायद्वीपीय में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की है. इस दौरान कई राज्यों को हीट वेव का भी सामना करना पड़ेगा.
27 April, 2024
Weather Forecast Update : कुछ राज्यों को छोड़ दें तो देशभर में भीषण गर्मी का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में लू के साथ धूप भी लोगों को परेशान कर रही है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पूर्व में इलाहाबाद) में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.
उधर, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी गर्मी से हल्की राहत रहेगी, जबकि 27 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं, 28 अप्रैल को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है. हरियाणा में भी कमोबेश इसी तरह मौसम रहने के आसार हैं.
कई राज्यों में बारिश के आसार
IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी संभव है और इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है.
पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल तक परेशान करेगी लू
उधर मौसम विभाग (IMD) कहा है कि दक्षिणी पश्चिम बंगाल कम से कम 30 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में असामान्य अधिकतम तापमान की वजह शुष्क पश्चिमी हवाएं और सूर्य की अत्यधिक गर्मी है.
पश्चिम बंगाल में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा में दिन का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बर्धमान जिले के पानागढ़ में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से नौ डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक महानगर में लू की स्थिति बने रहने का अनुमान है. इसमें कहा गया है कि पूर्व और पश्चिम बर्धमान, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, बांकुरा और झाड़ग्राम जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी ने कहा कि 30 अप्रैल तक दक्षिण बंगाल के दूसरे जिलों में भी लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में राहत की बारिश, IMD के ताजा अलर्ट से बढ़ेगी करोड़ों लोगों की टेंशन