Lok Sabha Election 2024 : अधिकारियों ने कहा कि इस अनूठी पहल से मतदान प्रतिशत को बढ़ावा तो मिलेगा ही, छात्रों को लिखना भी आएगा. लोकसभा चुनाव के दौरान 6 से 11वीं स्टूडेंट्स से मतदान के महत्व के लिए अपने माता-पिता को पत्र लिख रहे हैं.
27 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : गुजरात के वलसाड जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कई स्तरों पर कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले भर के स्कूलों के छात्रों को अपने माता-पिता को वोट डालने के लिए पोस्टकार्ड लिखना सिखाया जा रहा है और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने प्राइमरी स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत कर मतदान का महत्व भी बताया है.
स्टूडेंट बोले- मतदान हमारा मौलिक अधिकार
स्कूल के एक विद्यार्थी ने कहा कि आज स्कूल में हम अपने माता-पिता के लिए पोस्टकार्ड बना रहे हैं, उनसे 7 मई को मतदान करने की अपील कर रहे हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है. इसका प्रयोग किया जाना चाहिए. मैं भी चाहता हूं कि मेरे माता-पिता भी मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालें.
चुनाव आयोग ने किया नागरिकों को जागरूक
अधिकारियों ने कहा कि इस अनूठी से पहल से मतदान प्रतिशत को बढ़ावा तो मिलेगा ही, छात्रों को लिखना भी आएगा. लोकसभा चुनाव के दौरान 6 से 11वीं तक के स्टूडेंट्स से मतदान के महत्व के लिए अपना माता-पिता को पत्र लिख रहे हैं. बता दें कि वलसाड जिले में आने वाली 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होनी है, इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्तरों पर कोशिश में लगा हुआ है.