Stairs National Youth Games : आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि स्टेयर्स फाउंडेशन की नेशनल यूथ गेम्स जैसी पहल भारत को खेल महाशक्ति बनाने और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए आधार तैयार करने में मदद करती है.
27 April, 2024
Stairs National Youth Games : स्टेयर्स नेशनल यूथ गेम्स का उद्घाटन समारोह शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ. इस समारोह में देश के 15 राज्यों के 5000 से ज्यादा गोल्ड मेडलिस्ट अलग-अलग मुकाबलों में एक-दूसरे से जोर आजमाइश करते दिखेंगे.
भारत खेल को बनाएगा महाशक्ति
आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि स्टेयर्स फाउंडेशन की नेशनल यूथ गेम्स जैसी पहल भारत को खेल महाशक्ति बनाने और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए आधार तैयार करने में मदद करती है. उन्होंने आगे कहा कि मकसद भारत को दुनिया में खेल की एक महाशक्ति बनाना और 2036 में ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करना है. स्टेयर्स नेशनल यूथ गेम्स इस मिशन के साथ जुड़ा हुआ है और ये हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए अपने टैलेंट को दिखाने का एक अहम प्लेटफॉर्म है.
19 वर्षीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
एक्टर अमित साध ने कहा कि मैं मानता हूं कि हम कभी हारते नहीं हैं. मैं आपको आज ये बताना चाहता हूं कि आप कभी हारेंगे नहीं. आप यहां पर पहुंचे हैं तो आपकी ताकत, आपकी योजना, आपके खेल के प्रति जो प्रतिष्ठा है, जो कमिटमेंट हैं, जो पैशन है, वो खुद ब खुद एक जीत है. वो खुद ब खुद एक गोल्ड मेडल है और मैं आप सब को भी सैल्यूट करता हूं. स्टेयर्स नेशनल यूथ गेम्स में आठ से 19 साल के ऐज ग्रुप के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP में वोटरों को जागरूक करने के लिए LPG Distributors Association ने बनाई लंबी ह्यूमन चेन, स्टिकर लगाकर बांटे सिलेंडर