Delhi Congress President Resign : अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी.
28 April, 2024
Delhi Congress President Resign : लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने इस्तीफा दे दिया है. लवली ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को अपना इस्तीफा सौंप दिया और अपनी नाराजगी की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कहा कि ये पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं. मैं पार्टी में खुद को एकदम लाचार महसूस करता हूं. इसलिए अब मैं दिल्ली के अध्यक्ष पद पर बना नहीं रह सकता हूं.
पार्टी दिल्ली में गठबंधन के खिलाफ थी
अरविंदर सिंह लवली ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद भी पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया.
त्यागपत्र का बताया ये कारण
उन्होंने अपने इस्तीफे में आगे कहा कि वह कई कारणों से पार्टी में अपंग सा महसूस कर रहे हैं और इसी वजह से दिल्ली पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने नहीं रहना चाहता. लवली ने कहा कि 31 अगस्त, 2023 को मुझे दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसके लिए मैं पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करता हूं. मैंने बीते 7-8 महीनों में कांग्रेस को राजधानी में फिर से जीवित करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में भटके वोटर, कहा- लिस्ट में नहीं नाम, कैसे करें मतदान