Virupaksha Temple: यहां पर विराजमान भगवान विरुपाक्ष, जिन्हें पम्पापति भी कहा जाता है, विरुपाक्ष मंदिर के मुख्य देवता हैं. विरुपाक्ष मंदिर परिसर में भुवनेश्वरी और विद्यारण्य के मंदिर भी हैं. चलिए जानते हैं हम्पी मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें.
28 April, 2024
Virupaksha Temple Hampi: विरुपाक्ष मंदिर मध्य कर्नाटक के हम्पी में स्थित है जो 7वीं शताब्दी का एक प्राचीन है. ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. हम्पी एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यहां पर विराजमान भगवान विरुपाक्ष, जिन्हें पम्पापति भी कहा जाता है, विरुपाक्ष मंदिर के मुख्य देवता हैं. विरुपाक्ष मंदिर परिसर में भुवनेश्वरी और विद्यारण्य के मंदिर भी हैं. आइए जानते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ खास विषेशताएं.
मंदिर की विशेषताएं
विरुपाक्ष मंदिर परिसर तीन गोपुरों (मीनार) से घिरा हुआ है. मुख्य मीनार, पूर्व की ओर एक भव्य संरचना है, 9 मंजिला, 50 मीटर ऊंची, जो पंद्रहवीं शताब्दी में बनाई गई थी. पूर्वी मीनार विरुपाक्ष मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार है. पूर्वी टॉवर की प्रत्येक मंजिल पर सैकड़ों हिंदू देवी-देवताओं की व्यापक शिल्पकला है. मुख्य मीनार की उल्टी छाया मंदिर के अंदर एक दीवार पर पड़ती है.
हम्पी कैसे पहुँचें
हम्पी बेंगलुरु से 350 किलोमीटर दूर है, जहां सड़क, रेल या हवाई मार्ग से पहुंचा जा सकता है. विद्यानगर हवाई अड्डा यहां का निकटतम हवाई अड्डा है (हम्पी से 40 किलोमीटर) और बेंगलुरु और हैदराबाद से दैनिक उड़ानें हैं. हम्पी में, विजया विट्टला मंदिर तक टैक्सी किराए पर लेकर, बाइक या साइकिल किराए पर लेकर पहुंचा जा सकता है. यहां पर कुछ पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध हैं. होसपेटे निकटतम रेलवे स्टेशन (हम्पी से 15 किलोमीटर) है. हम्पी पहुंचने के लिए बेंगलुरु से कई बसें उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: Tiruchendur Murugan Temple: बेहद खास है तमिलनाडु का तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिर, जानिए इसकी विशेषताएं