Lok Sabha Election 2024 : संजय सिंह ने कहा कि तिहाड़ जेल में सुनीता केजरीवाल की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कथित तौर पर रद्द कर दी गई.
29 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP की दुर्भावना और केंद्र सरकार की तानाशाही सामने आई है. जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ उत्पीड़न की पराकाष्ठा पार की जा रही है. 23 दिनों से उन्हें इंसुलिन लगने नहीं दिया जा रहा है और इसके लिए कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
सुनीता का कथित तौर पर रद्द किया गया दौरा
संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि तिहाड़ जेल में सुनीता केजरीवाल की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कथित तौर पर रद्द कर दी गई. उन्होंने कहा कि मेरी, संदीप पाठक और आतिशी की सीएम केजरीवाल से मुलाकात कैंसिल कर दी है. वहीं तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को अनुमति दे दी गई है, जिन्होंने 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पिछले हफ्ते आवेदन किया था.
सीएम केजरीवाल से सामान्य कैदी के अधिकार भी छीन लिए गए
उन्होंने कहा कि सामान्य से सामान्य कैदी जिसका नाम देता है, उसकी मुलाकात भी हफ्ते में दो बार करा दी जाती है. लेकिन अरविंद केजरीवाल से सामान्य कैदियों के अधिकार भी छीन लिए गए. ऐसा तो कभी शायद अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं होता था. संजय ने कहा कि भगत सिंह को भी उनके घरवालों से मिलने दिया गया था. ये तानाशाही की सरकार है जहां पर एक पत्नी को उसके पति से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है.