Prajwal Revanna Case: अश्लील वीडियो मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडी-एस से निलंबित कर दिया गया है.
30 April, 2024
Prajwal Revanna Case: अश्लील वीडियो मामले में प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडी-एस से निलंबित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवगौड़ा ने दी है. उन्होंने कहा कि हम खुद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी का स्वागत करते हैं. एसआईटी की जांच पूरी होने तक तक उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि खुशी है कि जेडी-एस ने प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया, आरोपियों के खिलाफ कानून की पूरी ताकत लगाएंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना
हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को लेकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि आप मंगलसूत्र की बात मत करों. हाथरस में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला BJP का था, जम्मू में आशिफा के साथ दुष्कर्म करने वाला BJP का था. गुजरात के बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म करने वालों को छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने वाले प्रज्वल रेवन्ना के लिए पीएम मोदी वोट मांग रहे हैं.
महिलाओं के 2000 वीडियो बनाए
ओवैसी ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना ने महिलाओं के 2000 वीडियो बनाए, जिनमें उनकी नौकरानी, पुलिस अधिकारी, टीवी एंकर, ट्रांसफर की मांग करने वाला सरकारी अधिकारी शामिल हैं. इस उम्मीदवार ने ऐसे वीडियो बनाकर कई महिलाओं के जीवन को बर्बाद कर दिया है. नरेन्द्र मोदी उसी उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं और दूसरी तरफ दावा करते हैं कि हिंदू बहनों से लिया गया मंगलसूत्र हमें दिया जाएगा.
प्रजावल भाग गए जर्मनी
उन्होंने कहा कि आप भूल गए हैं कि आपके उम्मीदवार ने महिलाएं के साथ क्या किया है. एक तरफ तो महिलाएं परेशान हैं और मोदी उनके लिए वोट मांग रहे थे. वीडियो सामने आते ही प्रजावल जर्मनी भाग गए. मोदी मुसलमानों के भाई होने का दावा करते हैं, लेकिन हमें ऐसे भाई की जरूरत नहीं है. बता दें कि पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है. जेडीएस सांसद प्रज्वल कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद और एनडीए उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: मोहम्मद यूसुफ तारिगामी का PM मोदी पर तंज, कहा- उनके बयानों से देश में नफरत फैलेगी