Hathras Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को हाथरस में वोटिंग होनी है. यहां BJP के अनूप वाल्मीकि और समाजवादी पार्टी के जसवीर वाल्मीकि के बीच सीधा मुकाबला है.
30 April, 2024
Hathras Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला देश विदेश में हींग के कारोबार के लिए काफी मशहूर है. आपके जायके और सेहत का पूरा ख्याल रखने वाली हींग के कारीगर भी इस शहर में बहुत ज्यादा हैं.चुनावी सियासत की बात करें तो हाथरस BJP का मजबूत किला है. साल 1991 के बाद से हर बार ये सीट BJP या उसके सहयोगी दल ने जीती है. लेकिन इस बार व्यापारी वर्ग सरकारी योजनाओं से थोड़ा खफा नजर आ रहा है, जिसका सीधा असर चुनावों में बाहरी प्रत्याशी के मुद्दों पर पड़ता है.
2023 में हींग को मिला जीआई टैग
हींग के लिए मशहूर हाथरस बुनियादी ढांचे की समस्याओं से जूझ रहा है और यही लोगों की सबसे बड़ी परेशानी है. हाथरस की हींग को साल 2023 में जीआई टैग (Geographical Indication) मिला था. इससे लोगों में उम्मीद जगी थी कि इससे शहर का विकास होगा, लेकिन अब तक वो भी पूरी तरह से नहीं हो सका है. लोग यहां टूटी-फूटी सड़कें और अधूरी सफाई से काफी परेशान हैं.
2019 का जनादेश
हाथरस लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा सीट हैं. इनमें से तीन हाथरस जिले की और दो अलीगढ़ जिले की हैं, जिसमें BJP ने अनूप वाल्मीकि और समाजवादी पार्टी ने जसवीर वाल्मिकी को टिकट दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार हाथरस की जनता किसका साथ देती है. बात अगर साल 2019 के जनादेश की करें तो उस वक्त BJP के राजवीर दिलेर को जनता ने अपना समर्थन दिया था. लेकिन पार्टी ने इस बार वाल्मीकि वोटर्स को रीझाने के लिए अनूप वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है.
क्या हैं जनता के मुद्दे?
हींग के लिए मशहूर हाथरस के जनता हाल-फिलहाल में काफी समस्याओं से जूझ रही है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथरस में काफी समस्याएं हैं. सत्ता में कोई भी आए लेकिन यहां का विकास हमेशा से अधूरा है. हाथरस में कई लोगों ने जीएसटी और नोटबंदी जैसे कई मुद्दे भी उठाए हैं.
यह भी पढ़ें – प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर बोले ओवैसी, एक बलात्कारी के लिए पीएम मांग रहे हैं वोट