Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन दस सीटों पर 100 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
30 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में NDA गठबंधन के उम्मीदवार की हर सीट पर चुनौती बढ़ती जा रही है. दो चरणों का चुनाव हो चुका है और तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. चुनाव प्रचार में सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की सीमा भी खत्म हो गई है. ऐसे में किस सीट पर किसके साथ मुकाबला होगा यह साफ हो गया है. तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इन दस सीटों पर 100 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. जहां, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी हुई है. तो चलिए जानते हैं तीसरे चरण में उन सीटों के बारे में जिस पर सबकी नजरें टिकी है .
मैनपुरी लोकसभा सीट
मैनपुरी लोकसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. सपा ने इस बार अखिलेश यादव की पत्नी एवं मौजूदा सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. वहीं, BJP ने विधायक जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो बसपा ने इस सीट पर यादव कार्ड खेल दिया है. बसपा ने शिव प्रसाद यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि माना जा रहा है कि इस सीट पर सपा का पलड़ा भारी है, लेकिन BJP ने इस बार टक्कर देने की कोशिश की है और अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बता दें कि यह सीट मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र रहा है. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे और अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव ने चुनाव जीत लिया था.
संभल लोकसभा सीट
संभल लोकसभा सीट पर भी सपा का कब्जा रहा है. 2019 के चुनाव में सपा के शफीकुर्रहमान बर्क ने जीत अपने नाम की थी. इस बार सपा ने शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, BJP ने परमेश्वर लाल सैनी को मैदान में उतारा है तो बसपा से शौलत अली चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने इस सीट से मुस्लिम कैंडिडेट उतार कर मुस्लिम दांव खेला है जो की सपा की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.
बरेली लोकसभा सीट
बरेली लोकसभा सीट पर भी त्रिकोणीए मुकाबला होने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही बसपा के घोषित कैंडिडेट छोटेलाल गंगवार का पर्चा निरस्त हो गया. जो की बसपा के लिए बड़ा झटका था. इस सीट पर अब सपा और BJP के बीच मुकाबला होना जा रहा है. सपा ने प्रवीण कुमार ऐरन को उम्मीदवार बनाया है तो BJP ने छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. हालांकि इस सीट को BJP का गढ़ माना जाता है, लेकिन
BJP ने इस बार आठ बार से बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार का टिकट काट दिया है. ऐसे में इसका असर चुनाव में देखने को मिल सकता है और जिसका फायदा सपा को हो सकता है.
फिरोजाबाद लोकसभा सीट
फिरोजाबाद लोकसभा सीट इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जिसकी वजह सपा को माना जा रहा है. सपा ने इस बार सांसद प्रो.राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को इस सीट से टिक दिया है. 2019 की अगर बात करें तो शिवपाल यादव के सपा से अलग होकर चुनाव लड़ने से वो हार गए थे. BJP ने इस सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो बसपा ने चौधरी बशीर को मैदान में उतारा है. इस सीट पर सपा के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. हालांकि माना जा रहा है कि अक्षय यादव इस बार BJP और बसपा को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पार्टी ने लिया बड़ा एक्शन, JDS से कर दिया गया निलंबित