Black Flags To Manohar Lal Khattar: हरियाणा के पूव सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
01 May, 2024
Black Flags To Manohar Lal Khattar: हरियाणा के पूव सीएम मनोहर लाल खट्टर के काफिले को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाया और साथ ही उनका रास्ता रोकने की कोशिश भी की. बता दें कि करनाल से BJP के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने चुनावी रथयात्रा का आगाज किया था. गंगाटेहड़ी पोपड़ा से उन्होंने रोड शो शुरू किया था, लेकिन जैसे ही उनका काफिला रतक गांव में पहुंचा तो किसानों ने उनता रास्ता रोक लिया और विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
किसानों ने काले झंडे दिखाए
किसानों ने जमकर हंगामा किया और बड़ी-बड़ी लाठी-डंडों में बंधे काले झंडों को लहराता हुए, उनकी गाड़ी के पिछे भागना शुरू कर दिया. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर भारत माता जय की नारे लगाते हुए वहां से चले गए. किसानों का कहना है कि वे मनोहर लाल से शांतिपूर्वक बात करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहते थे, लेकिन वे बात नहीं करना चाहते. इसलिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और हम विरोध कर रहे हैं, हम उन्हें प्रवेश नहीं करने देंगे.
25 मई को होगी वोटिंग
उन्होंने कहा कि जब हम किसान आंदोलन कर रहे थे तो हम पर पर लाठियां भांजी गई और गोलियां तक चलाई गई तो अब मनोहर लाल खट्टर किस मुंह से हमसे वोट मांगने आए हैं. हम तो उनसे एक बार बात करना चाहते थे, उनसे सवाल करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने बात करना भी मुनासिब नहीं समझा. बता दें कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी.