Home Entertainment Bollywood के वो 5 Breakup Song जो याद दिलाते हैं, क्या होता है मोहब्बत का एहसास

Bollywood के वो 5 Breakup Song जो याद दिलाते हैं, क्या होता है मोहब्बत का एहसास

by Preeti Pal
0 comment
breakup

Breakup Song: हिंदी सिनेमा में हर मौके के लिए गाने बने हैं. ऐसे में सालों से टूटे दिलों के लिए भी कई बेहतरीन गाने बन चुके हैं. आज हम आपके लिए बेस्ट ब्रेकअप सॉन्ग की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

02 May, 2024

Breakup Song List: जब किसी का दिल टूटता है तो उसकी आवाज नहीं होती लेकिन जख्म बड़ा गहरा होता है. उस वक्त दिल टूटने वाले को कोई खुशी नहीं दे सकता, लेकिन ब्रेकअप सॉन्ग दिल के दर्द पर मरहम लगाने का काम जरूर कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड के बेस्ट ब्रेकअप सॉन्ग्स चुनकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपके दिल का दर्द कुछ कम होगा.

Chalo Ik Baar Phir Se

साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुमराह’ का गाना ‘चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों’, बहुत ही खूबसूरत है. रवि के संगीत निर्देशन में साहिर लुधियानवी की कलम से निकला और महेन्द्र कपूर की आवाज से सजा ये गाना आज प्रेमियों का हाल बताता है. इस गीत का यह ‘वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा’ अंतरा दरअसल ब्रेकअप को दर्शाता है, जहां प्रेमी-प्रेमिका बिना लड़ाई-झगड़े के बिछड़ें.

Kabhi Kabhie Mere Dil Mein

मशहूर सिंगर मुकेश की आवाज में सजा गाना ‘कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है’, आपके दिल को सुकून पहुंचाने के लिए काफी है. अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और राखी की फिल्म ‘कभी कभी’ साल 1976 में रिलीज हुई थी. टाइटल सॉन्ग की अंतिम पंक्तियां कुछ यूं हैं- ‘मैं जानता हूं कि तु गैर है मगर यूं ही… मेरे दिल में ख्याल आता है कि तुझको बनाया गया है मेरे लिए…’

Tere Bina Zindagi Se Koi Shikwa

‘तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं, शिकवा नहीं….’ को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से क्या खूब सजाया. फिल्म ‘आंधी’ का ये हिट गाना आज भी ताजा सा लगता है. ये फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी.

Kisi Nazar ko Tera

टूटे दिल का हाल बयां करने के लिए भूपिंदर सिंह और आशा भोसले का गाना ‘किसी नजर को तेरा इंतजार आज भी है’ बेस्ट है. फिल्म ‘ऐतबा’ का ये गाना आशिकों की प्ले लिस्ट में मिल ही जाएगा.

Phir Le Aya Dil

अरिजीत सिंह की आवाज और प्रीतम का संगीत किसी भी गाने को खूबसूरत बनाने के लिए काफी है. वहीं, साल 2012 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बर्फी’ का गाना ‘फिर ले आया दिल मजबूर क्या कीजे’ इसी की एक मिसाल है. अधूरी मुलाकातों को फिर से याद करने के लिए इस गाने से बेहतर और भला क्या होगा.

यह भी पढ़ेंः Heeramandi के बाद मई के महीने में रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज, ‘श्रीकांत’ से ‘शैतान’ तक का नाम शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00