UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर और कैसरगंज सीट के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमे नरेश उत्तम पटेल और भगत राम मिश्र का नाम शामिल है.
03 May, 2024
UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है. इसमें समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का भी नाम शामिल है. नरेश उत्तम पटेल ने उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से उतारा गया है. इसके अलावा, कैसरगंज सीट से भगत राम मिश्र को टिकट दिया गया है. बता दें कि इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.
UP Lok Sabha Chunav 2024: 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
यहां पर बता दें कि I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की थी. विनाश पांडे के मुताबिक, कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य की बाकी 63 सीटों पर सपा और गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज
इस बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी का भी प्रचार जोर पकड़ चुका है. SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंवला में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यह जो एक्सप्रेसवे बन भी रहे हैं यह समाजवादियों का विजन देखकर बन रहे हैं, लेकिन आज भी आधे अधूरे बना रहे हैं. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो 90 किलोमीटर 6 हज़ार करोड़ में बना रहे हैं, बताइए यह कौन सा गोरख धंधा है? गौरतलब है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपूरी से एक बार फिर दांव आजमा रही हैं.
यह भी पढ़ें : वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में वोटरों को किया जागरूक, लगवाए गए खास पोस्टर