Nargis Death Anniversary: हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा नरगिस ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. इस मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में 5 दिलचस्प बातें
03 May, 2024
Nargis Death Anniversary: नरगिस का नाम हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में लिया जाता है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं लेकिन नरगिस ने अपने काम से बॉलीवुड पर ऐसी छाप छोड़ी है कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. नरगिस ने अपने करियर में ‘मदर इंडिया’, ‘श्री 420’, ‘चोरी चोरी’, ‘बरसात’, अंदाज’, ‘आग’ और आवारा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आज ही के दिन यानी 03 अप्रैल, 1981 को नरगिस ने दुनिया छोड़ी. इस मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
पहली फिल्म
1 जून, 1929 को पैदा हुईं नरगिस का असली नाम फातिमा रशिद था जिसे बाद में बदल दिया गया. उन्होंने फिल्म ‘तलाश-ए-हक’ से फिल्मों में डेब्यू किया था जो साल 1935 में रिलीज हुई थी. बतौर लीड एक्ट्रेस नरगिस की पहली फिल्म थी ‘अंदाज’ जो साल 1949 में आई थी.
राज्यसभा जाने वाली पहली
फिल्मों में काम करके नरगिस को खूब नाम और शोहरत मिली. साल 1980 में उन्हें राज्यसभा सदस्य बनने का मौका मिला. आपको बता दें कि राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने वालीं, नरगिस पहली महिला फिल्म कलाकार थीं.
एक्ट्रेस के नाम पर सड़क
नरगिस के नाम पर मुंबई के बांद्रा में सड़क भी है. एक्ट्रेस को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं, हर साल होने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में राष्ट्रीय एकता पर बनी बेस्ट फिल्म को नरगिस दत्त अवॉर्ड दिया जाता है.
इस एक्टर से किया प्यार
एक वक्त था जब नरगिस और राज कपूर के प्यार के किस्से मशहूर थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. राज कपूर और नरगिस का रिश्ता 9 सालों तक चला. हालांकि, इस रिश्ते का दूसरा पहलू ये था कि राज कपूर पहले से शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी कृष्णा से अलग नहीं होना चाहते थे. आखिरकार नरगिस का प्यार हार गया और वो राज कपूर से अलग हो गईं.
सुनीत दत्त से मिला प्यार
राज कपूर से अलग होकर नरगिस की जिंदगी में बहार बनकर आए सुनील दत्त. दोनों फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर करीब आए. फिर साल 1958 में सुनील दत्त और नरगिस ने शादी कर ली.
यह भी पढ़ेंः Summer Song: गर्मी के मौसम पर लिखे गए ये गाने जो खूब हुए लोकप्रिय, इनके बारे में कितना जानते हैं आप?