Home National Rahul Gandhi Net Worth: राहुल गांधी के पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति, प्रियंका गांधी वाड्रा को भी दिया हिस्सा

Rahul Gandhi Net Worth: राहुल गांधी के पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति, प्रियंका गांधी वाड्रा को भी दिया हिस्सा

by Live Times
0 comment
Rahul Gandhi Net Worth

Rahul Gandhi Net Worth: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी दी है. राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया, जिसके जरिए उन्होंने इस संपत्ति की जानकारी दी.

04 May, 2024

Rahul Gandhi Net Worth: उत्तर प्रदेश के रायबरेली की लोकसभा सीट के लिए 03 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया. जहां 25 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. इस दौरान ही राहुल गांधी ने ये जानकारी साझा की. दरअसल, नामांकन पत्र के साथ दिए गए संपत्ति और देनदारी के ब्योरे के मुताबिक कांग्रेस नेता के पास नौ करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें तीन करोड़ 81 लाख 33 हजार 572 रुपये के शेयर, 26 लाख 25 हजार 157 रुपये बैंक बैलेंस और 15 लाख 21 हजार 740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड शामिल हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पास 11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपए की मौजूदा बाजार मूल्य की अचल संपत्ति होने की भी जानकारी दी है. इसमें खुद खरीदी हुई नौ करोड़ चार लाख, 89 हजार रुपये की संपत्ति और दो करोड़ 10 लाख, 13 हजार 598 रुपए की विरासत में मिली संपत्ति शामिल है.

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से हासिल की डिग्री

राहुल गांधी ने नामांकन जानकारी ने दी कि उनके पास 55 हजार रुपए नकद और 49 लाख 79 हजार 184 रुपए की देनदारी है. पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में उनकी सालाना आमदनी एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपए थी. राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल की डिग्री हासिल की है. उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली है. राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके पास कोई मोटर कार या दूसरे वाहन नहीं हैं, लेकिन उन पर 49 लाख 79 हजार 184 रुपये की देनदारी है.

संपत्ति में बहन का हिस्सा

अचल संपत्तियों में नई दिल्ली के महरौली के सुल्तानपुर गांव में लगभग 3.778 एकड़ की खेती की जमीन भी शामिल है, जिसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा का भी हिस्सा है. इसके अलावा, गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर्स में 5,838 स्वायर फुट का बिजनेस अपार्टमेंट (ऑफिस स्पेस) है. कांग्रेस सांसद ने घोषणा की है कि उनकी इनकम सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज और म्यूचुअल फंड से प्रॉफिट है. उन्होंने 2022-23 के लिए अपनी कुल आय एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपये घोषित की है, जबकि 2021-22 में ये एक करोड़ 31 लाख चार हजार 970 रुपये थी. कांग्रेस नेता ने देश भर के कई राज्यों में अपने खिलाफ 18 मामले दर्ज होने की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें : CBSE Result 2024: 10वीं-12वीं के लाखों छात्रों के लिए CBSE की ओर से आई अच्छी खबर, बताया कब घोषित होंगे नतीजे?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00