Lok Sabha Election 2024 : नीटू शटरां वाला ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महंगाई कम कर देते और गरीबों को रोजगार देते, अच्छी शिक्षा और दवाई-मेडिकल दे देते तो हम उनके खिलाफ चुनाव क्यों लड़ते?
04 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : पंजाब में जालंधर के इंटरनेट सनसनी कहे जाने वाले नीटू शटरां वाला (Neetu Shutter wala) ने घोषणा की है कि वे वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस मौके पर नीटू ने कहा कि मैं उनको टक्कर कहां दे रहा हूं ये तो संविधान में लिखा हुआ है कि कोई भी खड़ हो सकता है. उन्होंने कहा कि मोदी हारे, जीते, ना जीते हमारे को कोई लेना-देना नहीं है.
रोटी, कपड़ा जैसी चीजों के दामों हुई बढ़ोतरी
नीटू शटरां वाला ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महंगाई कम कर देते और गरीबों को रोजगार देते, अच्छी शिक्षा और दवाई-मेडिकल दे देते तो हम उनके खिलाफ चुनाव क्यों लड़ते? उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल, सिलेंडर समते खाद्य पदार्थ के प्राइज इतने बढ़ गए हैं कि गरीब आदमी के लिए जिंदगी में जीना दूभर हो गया है.
नीटू शटरां वाला पहले भी लड़ चुके चुनाव
बता दें कि नीटू शटरां वाला का एक वीडियो 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी खूब वायरल हुआ था और उन्होंने 2023 में जालंधर में लोकसभा उप-चुनाव भी लड़ा था और इस दौरान उन्हें करीब 5000 वोट हासिल हुए थे. वहीं नीटू इस साल न केवल पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर रहे हैं बल्कि उन्होंने अपनी पार्टी बेगमपुरा सांझा फ्रंट से देश भर में 13 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लड़ाने की घोषणा भी की है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव न लड़ने पर BJP का तंज, कहा- लड़ने से पहले जंग हार गए